देश राजनीति

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, गांव-गरीब और किसानों पर भी रहेगा फोकस

नई दिल्ली (New Delhi)। मिशन 2024 की तैयारियों (Preparations for Mission 2024) को अंतिम रूप देने में जुटी भाजपा (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में महज राष्ट्रवाद और हिंदुत्व (Nationalism and Hindutva) के भरोसे नहीं रहेगी। पार्टी की योजना हिंदुत्व के साथ सामाजिक न्याय पर फोकस (focus on social justice) करने के अलावा मध्य वर्ग के साथ गांव, गरीब और किसानों को भी साधे रखने की है।

गरीबों को साधने के लिए प्रधानमंत्री 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना को पांच साल का विस्तार देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मोदी सरकार दूसरे वर्गों के लिए भी राहत की बरसात करेगी। भाजपा के मिशन 2024 के मास्टर प्लान में ओबीसी गणना कराने, मध्यवर्ग के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी योजना लागू करने, किसान सम्मान निधि की राशि छह हजार से 10 हजार रुपये करने की है। ये सारी घोषणा अगले महीने क्रमवार की जाएंगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार अगले महीने ही अनुसूचित जाति-जनजाति केंद्रित महत्वाकांक्षी योजना की भी घोषणा करेगी।


राष्ट्रवाद-हिंदुत्व का खास ख्याल
भाजपा को बीते चुनाव में 37.36 फीसदी वोट मिले थे। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इसमें से 20 फीसदी पार्टी के कोर वोटर हैं जो राष्ट्रवाद और हिंदुत्व से प्रभावित हैं। पार्टी इनके लिए चिंतित नहीं है। वह इसलिए कि अगले साल जनवरी महीने में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसके अतिरिक्त इससे पहले उत्तराखंड समेत कुछ अन्य राज्य समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। इससे हिंदुत्व और राष्ट्रवाद समर्थक मतदाताओं में भाजपा के प्रति आकर्षण बना रहेगा।

ओबीसी गणना से जाति गणना का जवाब
विपक्ष भाजपा को जाति के सवाल में उलझाना चाहता है। बिहार में जाति आधरित गणना से यह सिलसिला शुरू हुआ है। नीतीश सरकार ने इसी गणना के आधार पर राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव भी विधानमंडल में पारित किया है। इसकी काट में भाजपा ने अगले महीने ओबीसी गणना कराने की घोषणा करने की रणनीति बनाई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सरकार के स्तर पर अगले जनगणना में ओबीसी गणना कराने की घोषणा की जाएगी।

मुफ्त अनाज योजना से लाभ
कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना कई विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुई है। इसी के मद्देनजर पीएम मोदी ने इस योजना को 5 साल तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। चूंकि इस योजना की जद में 80 करोड़ लोग आएंगे, ऐसे में भाजपा को इस घोषणा से व्यापक सियासी लाभ मिलने की उम्मीद है।

तीन से छह फीसदी ब्याज में छूट
किसानों और मध्यवर्ग को साधने के लिए भी भाजपा ने मिशन 2024 के लिए खास रणनीति बनाई है। मध्य वर्ग को आवास सुविधा के लिए सरकार 60 हजार करोड़ की ब्याज सब्सिडी योजना लाने जा रही है, जिसे व्यय वित्त समिति से मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के तहत 50 लाख तक के होम लोन पर 3 से 6 फीसदी तक ब्याज में छूट मिलेगी।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में चुन-चुन कर मारे जा रहे आतंकी, भारत के सात दुश्मन 7 महीने में ढेर

Tue Nov 14 , 2023
कराची। पाकिस्तान (Pakistan)के कराची में मौलाना रहीम उल्लाह तारिक की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। रहीमउल्लाह का आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर करीबी था और कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा था। उसे उस वक्त मार डाला गया, जब वह एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए कराची (Karachi) के ओरांगी […]