बड़ी खबर

BJP तेलंगाना में चलाएगी राज्यव्यापी अभियान, एक महीने करेंगे रैलियां, PM मोदी करेंगे समापन

नई दिल्‍ली (New Delhi) । तेलंगाना विधानसभा चुनावों (Telangana Assembly Elections) को लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा (BJP) अगले एक महीने तक राज्यव्यापी बड़ा अभियान चलाएगी। ‘प्रजा गोसा, भाजपा भरोसा’ नाम के इस अभियान में पार्टी के तमाम प्रमुख नेता सभी 119 विधानसभा सीटों पर रैलियां करेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं की दस बड़ी रैलियां भी होगी। अभियान के समापन पर हैदराबाद में बड़ी रैली की जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संबोधित कर सकते हैं।

मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर तेलंगाना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महासचिव संगठन बीएल संतोष, प्रभारी महासचिव सुनील बंसल एवं तरुण चुग के साथ राज्य के प्रमुख नेता मौजूद थे। बैठक में इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान को धार देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।


सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भी हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए जाने के बाद की स्थितियों पर भी चर्चा हुई। भाजपा का कहना है कि बीआरएस सांसद के. कविता भी इस घोटाले में शामिल हैं। सीबीआई ने इस मामले में हैदराबाद के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कविता के साथ उसके संबंध हैं।

राज्य की विफलताएं बताएंगे
‘प्रजा गोसा, भाजपा भरोसा’ अभियान के तहत राज्य की बीआरएस सरकार पर निशाना साधा जाएगा और राज्य सरकार की विफलताओं को सामने रखा जाएगा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार को घेरा जाएगा। चूंकि अभियान में भाजपा के सभी बड़े नेता उतरेंगे, इसलिए माहौल भी बनेगा। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, चर्चाएं हैं कि केसीआर समय से पहले चुनाव करा सकते हैं। ऐसे में भाजपा के अभियान का महत्व बढ़ जाता है।

Share:

Next Post

रंगभरी एकादशी: महंत आवास पर हुई गौरा की हल्दी, सुहागिनों ने गाए मंगल गीत

Wed Mar 1 , 2023
वाराणसी (Varanasi)। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में रंगभरी एकादशी (colorful ekadashi) उत्सव की शृंखला में पार्वती के गौना से जुड़ी रस्मों की मंगलवार से विधिवत शुरुआत हुई। माता गौरा को तेल मिश्रित हल्दी लगाई गई। विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर पूरे दिन सुहागिनों के मधुर […]