बड़ी खबर

‘BJP चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC के फैसले के बाद बोले केजरीवाल

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के नतीजे को खारिज करते हुए AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है. हम सबने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ के चुनाव में साफ-साफ था कि 20 वोट INDIA गठबंधन के थे, 16 वोट बीजेपी के थे. 20 में से आठ वोट किस तरह से INDIA गठबंधन के अमान्य घोषित कर दिए गए और गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हारा हुआ घोषित कर दिया और बीजेपी को जीता हुआ बता दिया.

उन्होंने कहा कि मामला जब सुप्रीम कोर्ट में गया तो कोर्ट ने जल्दी-जल्दी सुनवाई करके पूरा प्रोसेस देखा. अपने पास बैलेट पेपर मंगाकर खुद देखे और रिजल्ट घोषित कर दिया. ये पहली बार भारतीय इतिहास में हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. देश के अंदर जनतंत्र को कुचला जा रहा है, सभी संस्थान कुचले जा रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत मायने रखना है जनतंत्र के लिए.


ये INDIA गठबंधन की जीत: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि INDIA गठबंधन की यह बहुत बड़ी और पहली जीत है. ये बहुत बड़े मायने रखती है. एक तरह से उन लोगों से हम ये जीत छीनकर लाए हैं. बीजेपी ने ये चुनाव और वोट चोरी कर लिए थे. हम लोगों ने हार नहीं मानी. हम लड़ते रहे और आखिर में हमारी जीत हुई. ये बड़ी जीत है और बड़ा संकेत देती है देश को, जो लोग कहते हैं बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है. बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है. ये इस चुनाव के नतीजों के साबित कर दिया. INDIA गठबंधन के लोगों को बधाई देता हूं. ये चंडीगढ़ के लोगों की जीत हुई.

‘बीजेपी ने चंडीगढ़ चुनाव चोरी किया’
पूरे देश ने देखा कि किस तरह से बीजेपी ने ये चुनाव चोरी किया. इस चुनाव में 36 वोट थे टोटल. इनमें से बीजेपी वालों ने 8 वोट चोरी कर लिए. 25 प्रतिशत वोट चोरी कर लिए. अभी कुछ दिन के बाद देश का बड़ा चुनाव होने वाला है. उसमें 90 करोड़ वोट हैं. अगर ये 36 वोट में से 25 प्रतिशत वोट चोरी कर सकते हैं, 90 करोड़ वोट में से ये कितने वोट चोरी करेंगे, सोचकर भी रूह कांप उठती है. सुनते तो थे कि बीजेपी वाले गड़बड़ करते हैं, बदमाशी करते हैं, वोटों की चोरी करते हैं. पर चंडीगढ़ चुनाव के वक्त सीसीटीवी में ये पकड़े गए.

‘अगर जनतंत्र नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा’
पूरे देश को सोचना पड़ेगा कि अगर जनतंत्र नहीं बेचगा तो कुछ नहीं बचेगा. आज जितने विश्वास के साथ ये कह रहे हैं कि 370 सीट आएंगी. एक तरह से देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं ये लोग कि तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है हमें. हमारी तो आ रही हैं 370 सीट. उन्हें इतना विश्वास 370 सीट का कहां से आ रहा है, कुछ तो गड़बड़ कर रखी है इन्होंने. अगर किसी देश के अंदर चुनाव से पहले पार्टियां साफ साफ कहना चालू कर दे कि हमें वोट की जरूरत नहीं है, वोट की जरूरत नहीं है. उस देश में जनतंत्र नहीं है. पूरे देश को मिलकर जनतंत्र को बचाना पड़ेगा. इसलिए भी साफ है कि ये लोग चुनाव जीतते नहीं है, ये लोग चुनाव चोरी करते हैं.

विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी पार्टियों के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है.’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘आख़िरकार सत्य की जीत हुई. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया. बीजेपी द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है. लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई.’

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश में सपा से गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है - कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (Congress Leader KC Venugopal) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) सपा से गठबंधन को लेकर (Regarding Alliance with SP) बातचीत अंतिम दौर में है (Talks are in the Final Stages) । कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में सोमवार को अमेठी में समाजवादी पार्टी के […]