देश राजनीति

Bengal में तीन चरण के मतदान में भाजपा को मिली बड़ी बढ़त :Nandkishore Yadav

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव (Senior BJP leader and former state minister Nandkishore Yadav) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले तीन चरण के हुए मतदान में पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल की है। तीन चरणों के 91 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा को कम से कम 65 सीटें मिलेंगी। मुकाबले में कोई दल नहीं है। टीएमसी बहुत पीछे छूट गयी है। वहीं, कांग्रेस और वामदलों का खाता खुलना भी मुश्किल है।

नंदकिशोर यादव ने कहा कि असल में यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का प्रतिफल है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिमान है। जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां का विकास दोगुने रफ्तार से हो रहा है। बंगाल के लोगों के लिए बिहार सबसे बड़ा उदाहरण है। ऐसे में बंगाल के लोग भी अब डबल इंजन की सरकार बनाकर अपने राज्य के विकास को दोगुनी रफ्तार देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार कैंपेनिंग कर बंगाल के लोगों का हौसला बढ़ाया है। विकास का विश्वास जगाया है। यही वजह है कि आज बंगाल में हर तरफ भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर महसूस की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Bengal: fourth phase के मतदान में कई फिल्मी सितारों और दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

Sat Apr 10 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के इस चरण में बड़ी संख्या में सितारे (A large number of stars in this phase of West Bengal assembly elections) भी मैदान में हैं। मतदान के चौथे चरण (fourth phase voting) कई फिल्मी सितारों, दिग्गज राजनेताओं और एक पूर्व भारतीय क्रिकेटी (Many film stars, veteran politicians and a former […]