बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव में पॉपुलर सांसदों को ही टिकट देगी भाजपा, युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पिछली सफलता दोहराने और उससे आगे बढ़ने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा (BJP) मौजूदा सांसदों (Member of parliament) को उम्मीदवार (Candidate) बनाते समय क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को प्रमुख आधार बनाएगी। पार्टी नए और युवा चेहरों को भी सामने लाएगी, लेकिन उम्र या परिजनों को टिकट न देने के किसी फार्मूले पर ज्यादा जोर नहीं देगी। पार्टी की नजर कमजोर स्थिति वाले सांसदों पर भी है और संसद के मानसून सत्र में नेतृत्व उनसे अलग से संवाद भी करेगा।

भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए अपनी जमीनी तैयारियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं होने हैं, वहां पर पार्टी की रणनीति पूरी तरह लोकसभा चुनावों के अनुसार चल रही है। पार्टी सांसदों की लोकप्रियता का भी आकलन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, लगभग 30 फीसदी सांसदों की अपने क्षेत्रों में लोकप्रियता घटी है। आम जनता के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी इनके कामकाज से ज्यादा खुश नहीं है।


सूत्रों के अनुसार, पार्टी संगठन और जनता में सासंदों की लोकप्रियता को मुख्य आधार बनाएगी। इसके लिए वह कई स्तरों पर सर्वे और संवाद से जानकारी भी जुटा रही है। पार्टी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि उम्र का बंधन व परिजनों को टिकट देने पर लचीला रुख अपनाया जाएगा। ऐसे में जीत की प्रबल संभावना वाले उम्मीदवारों को अन्य कारकों पर वरीयता दी जाएगी। हालांकि पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देगी। साथ ही नए लोगों को भी ज्यादा मौका देगी।

गौरतलब है कि भाजपा ने काफी समय पहले से ही अपनी हारी हुई और कुछ कमजोर 160 से ज्यादा सीटों के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। इनमें भाजपा ने अपने संगठन व जनता में पैठ को काफी मजबूत भी किया है। हालांकि दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि उसके मौजूदा सांसदों में लगभग एक-तिहाई की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 37.36 फीसदी वोट के साथ 303 सीटें जीती थी। चूंकि भाजपा ने लगातार 2014 व 2019 में दो चुनाव जीते हैं और उसकी सीटें भी बढ़ी हैं। ऐसे में पार्टी अपनी मौजूदा सीटों के साथ नए क्षेत्रों में भी बढ़ने की कोशिश में हैं।

Share:

Next Post

चार्जशीट के सवाल पर कुछ नहीं बोले बृजभूषण, 2024 चुनाव को लेकर कहा- देश में मोदी लहर

Sun Jun 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मजबूत पैरवी की है। उन्होंने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पीएम मोदी और उनकी सत्ता में वापसी होगी। […]