देश

बीजेपी नेता की हत्या, पत्नी ने कांग्रेसी देवरों पर लगाया आरोप; मचा सियासी हड़कंप

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर है. यहां कुरुद थाना क्षेत्र में आने वाले मरौद गांव में 15 अक्टूबर की सुबह बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. इस हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुरुद थाने में जमकर हंगामा मचाया. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की पत्नी ने अपने ही दो देवरों यानी मृतक के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला ने कुरुद पुलिस पर भी एफआईआर के नाम पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में पूर्व मंत्री और कुरुद के बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने चुनाव आयोग से शिकायत कर धमतरी एसपी सहित टीआई और एसडीओपी को हटाने की मांग की है. विधानसभा चुनाव के समय इस हत्या पर सियासत तेज हो गई है.


गौरतलब है कि मृतक बीजेपी नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी कुरुद के पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे थे. वे पत्नी के साथ मरौद गांव में रहते थे. मृतक का अपने भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था. पहले भी उनके और भाइयों के बीच झगड़े हो चुके थे. इस झगड़े की शिकायत पुलिस में भी हो चुकी थी.

15 अक्टूबर की सुबह 8-10 लोग लाठी, रॉड लेकर चन्द्र शेखर के घर आए. उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर नेता पर हमला कर दिया. हमले में चंद्रशेखर और उनकी पत्नी घायल हो गईं. दोनों को धमतरी के डीसीएच हॉस्पिटल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कुरुद थाने के बाहर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी ने हमलावरों के कांग्रेसी होने का आरोप लगाया है.

Share:

Next Post

'महिलाओं का छोटे कपड़ों में डांस करना अश्लीलता नहीं...', बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द की FIR

Sun Oct 15 , 2023
नागपुर: बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने यह टिप्पणी करते हुए कि कम कपड़े पहनी महिलाओं का उत्तेजक डांस देखना ‘अश्लील’ नहीं कहा जा सकता और इसके लिए किसी को अपराधी नहीं कहा जा सकता, पांच आरोपियों के खिलाफ साढ़े चार महीने पहले दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया. छह डांसर्स सहित […]