बड़ी खबर

भाजपा नेता रंधावा बोले: भारत की हार का जश्न मनाने वालों की खाल उधेड़ देनी चाहिए, महबूबा ने किया पलटवार

जम्मू। टी-20 विश्व कप में भारत की हार का जश्न मनाने वाले के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में आक्रोश है। भाजपा ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं महबूबा मुफ्ती जश्न मनाने वालों को मासूम बताकर उनका समर्थन कर रही हैं। इतना ही नहीं महबूबा ने यूपी के आगरा में जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्रों के भविष्य की दुहाई देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

इसी बीच भाजपा(भारतीय जनता पार्टी) नेता विक्रम सिंह रंधावा ने कहा कि भारत की हार का जश्न मानने वालों की खाल उधेड़ देनी चाहिए। इन लोगों ने पाकिस्तान के प्रति स्नेह पाल रखा है। मुझे लगता है कि सुरक्षा एजेंसियां बहुत मुस्तैद हैं, इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। रंधावा ने कहा कि भारत की हार का जश्न मनाने वाले छात्रों की डिग्रियों के साथ ही इनकी नागरिकता भी खत्म की जानी चाहिए।


रंधावा के खाल उधेड़ देने वाले बयान पर महबूबा मुफ्ती ने सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रंधावा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार से बोलते-बोलते थक गए कि डंडे के जोर पर आप किसी को जबरदस्ती देशभक्त नहीं बना सकते हैं। इसके लिए प्यार की जरूरत है। इसी से यहां की जनता के दिलों को जीता जा सकता है।

जिस तरह से आगरा में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वह बहुत गलत है। जिस तरह से घाटी में धरपकड़ का माहौल बनाया गया है, उससे हालात ठीक नहीं, बल्कि बिगड़ेंगे। महबूबा ने कहा कि सिर पर बंदूक रख कर आप नहीं कह सकते कि इस खिलाड़ी को पसंद करना है। हिंदुस्तान बड़ा देश है। हर किसी को हक है कि वह किस खिलाड़ी को पसंद करे।

महबूबा ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खत लिखा है, जिसमें कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल जीतने के लिए प्यार की जरूरत है। ताकत से देश नहीं चलता। इससे युवाओं का भविष्य बिगड़ेगा, जिससे वह हमसे और दूर हो जाएंगे।

Share:

Next Post

अक्तूबर में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड स्तर पर , 1.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, सितंबर से 36 फीसदी अधिक

Mon Nov 1 , 2021
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, इसीका नतीजा है कि अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह हुआ है। अक्टूबर में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है, जो कि जीएसटी के लागू होने […]