भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा नेत्री सुखप्रीत कौर ने ट्रांसपोर्टर भाई पर दर्ज कराया चोरी का केस

  • विदिशा के बाड़ी स्थित वेयर हाउस से 18 लाख का चना चोरी का मामला

भोपाल। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर ने अपने सगे भाई तेजेन्द्र सिंह उर्फ बन्नू पर विदिशा जिले के बाड़ी थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। सुखप्रीत का आरोप है कि उसके बाड़ी स्थित सदगुरु वेयर हाउस से मैनेजर एवं अन्य लोगों ने चोरी छिपे 18 लाख कीमत का चना विदिशा मंडी में बेच दिया है। जिसमें उनके भाई को पर भी आरोप है। सुखप्रीत कौर पूर्व विधायक गुरुचरण सिंह के बेटी हैं। वे लंबे समय से भाजपा में सक्रिय हैं। भाजपा में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदों पर रह चुकी हैं। वर्तमान में वे मप्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री हैं। उन्हें पिछले दिनों बाड़ी थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है। जिसमें अपने सगे भाई तेजेन्द्र सिंह पर भी चना चोरी का आरोप लगाया है।


तेजेन्द्र सिंह भी भाजपा के जिला पदाधिकारी रहे हैं और शक्ति ट्रांसपोर्ट के संचालक हैं। सुखप्रीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने वेयर हाउस के मैनेजर उमाशंकर शर्मा, अमित सोलंकी, सतीश राय, वीर सिंह अहिरवार, नितिन शर्मा एवं तेजेन्द्र सिंह उर्फ बन्नू के किस दर्ज किया है। बाड़ी थाना क्षेत्र के चौपन मढ़ैया गांव में सुखप्रीत का सदगुरु वेयर है। सुखप्रीत ने आरोप लगाए हैं कि 20 जनवरी को वेयर हाउस से 30 टन चना ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 5060 में भरकर विदिशा लाया गया। जहां शक्ति वेयर हाउस के पास खाली करके टै्रक्टरों में भरकर मंडी में बेचा गया। चना की कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है। खास बात यह है कि चना वेयर हाउस कार्पोरेशन के नियंत्रण में बताया गया है। ऐसे में मिलीभगत करके चना चोरी कर बेचने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस दर्ज करने के अलावा अन्य किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

रसूसदार है परिवार
भाजपा नेत्री सुखप्रीत कौर द्वारा अपने सगे भाई पर चोरी का केस दर्ज कराने का ेलेकर चर्चा गर्माई हुई है। इसे आपसी विवाद से जोड़कर पार्टी का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। तेजेन्द्र सिंह उर्फ बन्नू का ट्रासपोर्टर का कोरोबार है। वे खुद भाजपा से जुड़े और उनकी गिनती रसूखदारों में होती है। इस मामले में भाजपा नेत्री सुखप्रीत कौर से संपर्क करने की भी कोशिश की थी।

Share:

Next Post

शासकीय उचित मूल्य की दुकान में स्टॉक से अधिक मिला माल, एफआईआर दर्ज

Fri Feb 4 , 2022
भोपाल। काजीकेंप के रिलायंस पेट्रोलपंप के पीछे स्थित बाफना कॉलोनी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में कल दोपहर को खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। दुकान मेें पाया गया कि स्टॉक से अधिक माल रखा हुआ है। जिसका हिसाब संचालक नहीं दे सका। मामले की शिकायत फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी ने थाना हनुमानगंज […]