• img-fluid

    Kangana Ranaut के भीख में मिली आजादी वाले बयान पर भाजपा नेता भी भड़के, वरुण गांधी ने बताया ‘पागलपन’

  • November 12, 2021

    नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) सत्ता में आई, वहीं 1947 में देश को जो स्वतंत्रता(freedom) मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी. पहले भी विवादास्पद बयान देती रहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने नये बयान से एक बार फिर विवाद में पड़ गई हैं और भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) समेत कई नेताओं, सोशल मीडिया यूजर्स और अन्य लोगों ने बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में दिये गये अभिनेत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
    पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान वाला वीडियो क्लिप भी शेयर किया. 24 सेकंड के इस क्लिप में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कहते सुना जा सकता है, ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.’ वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा, ‘यह राष्ट्र-विरोधी कृत्य है और इसे यही कहा जाना चाहिए. इसे ऐसा नहीं कहना उन लोगों के साथ विश्वासघात होगा जिन्होंने अपना खून बहाया और आज हम एक देश के रूप में तनकर और आजाद खड़े हो सकते हैं.’



    ‘स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का अपमान’
    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आलोचना करते हुए वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि लोग कभी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के असंख्य बलिदानों को नहीं भूल सकते जिसमें लाखों लोगों की जान गई और कई परिवार तबाह हो गये. उन्होंने कहा कि इन शहादतों को इस ‘शर्मनाक तरीके’ से अपमानित करने को केवल लापरवाही वाला या संवेदनाहीन बयान नहीं कहा जा सकता. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’

    कंगना का पलटवार
    कंगना रनौत का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पलटवार किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने बिल्कुल साफ कहा है कि 1857 की क्रांति, पहला स्वतंत्रता संग्राम थी जिसे दबा दिया गया. इसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों के जुल्म व क्रूरता और बढ़ गई और करीब एक शताब्दी बाद हमें गांधी जी के भीख के कटोरे में आजादी दी गई.’ इसी सप्ताह पद्म श्री सम्मान पाने वाली रनौत ने चैनल के कार्यक्रम में अपने बयान में कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें ‘भीख’ की तरह आजादी मिली तो क्या यह आजादी है? कांग्रेस के नाम पर अंग्रेज क्या छोड़ गये वे अंग्रेजों का विस्तार थे.’

    कांग्रेस ने भी साधा निशाना
    कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने कहा, ‘यह बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. कंगना, तुम पर शर्म आती है.’ एक और पार्टी नेता सलमान सोज ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि जब रनौत ने कहा कि भारत की वास्तविक आजादी 2014 में मिली, 1947 में नहीं तो कुछ लोगों ने तालियां बजाईं. कांग्रेस जुड़े यास्मीन किदवई ने कहा, ‘आज मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है. उन्होंने भारत की आजादी के लिए पूरी जिंदगी दे दी. वह स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी थे. आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस है. आज के ही दिन वॉट्सऐप से शिक्षित जोकर कंगना रनौत से यह सुनना था.’

    महाराष्ट्र पुलिस से कार्रवाई की मांग
    शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रनौत के बयान की तुलना भाजपा की एक कार्यकर्ता से की जिन्होंने हाल में दावा किया था कि भारत को आजादी 99 साल के पट्टे पर मिली है. उन्होंने कहा, ‘नई रुचि पाठक आई हैं. 99 साल के पट्टे पर भीख में मिली आजादी. आका को खुश करने के लिए झांसी की रानी समेत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का खून, पसीना और बलिदान भुला दिया गया. वॉट्सऐप के इतिहास प्रशंसक.’ आम आदमी पार्टी की प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि उन्होंने कंगना के ‘राजद्रोह वाले और भड़काऊ बयानों’ के लिए मुंबई पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘शांति भंग करने के मकसद से जानबूझकर अपमान.’ मेनन ने मुंबई के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि कुछ कार्रवाई होगी.’

    Share:

    हिंदुत्व vs IS विवाद: Azad ने की 'बुक बम' डिफ्यूज करने की कोशिश, BJP को मिला यूपी चुनाव के लिए 'बारूद'

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब पर बवाल अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। इस किताब को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के भीतर मतभेद ( differences within Congress) सामने आते दिख रहे हैं। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने एक वक्तव्य जारी कर हिंदुत्व और आईएसआईएस (Hindutva […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved