भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के 20 अगस्त से प्रारंभ हुए मिस्ड कॉल पर आधारित विशेष सदस्यता अभियान में अभी तक 11 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाए गए है। इसमें अलग अलग वर्गों के नवमतदाता, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के हितग्राही और विभिन्न वर्गों के लोग शामिल है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत बने सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।
पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने बताया कि 20 अगस्त को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित वृहद कार्यसमिति में भारतीय जनता पार्टी के विशेष सदस्यता अभियान को लॉंच किया था। यह अभियान दिनोदिन पूरी ताकत के साथ आगे बढ रहा है। अभी तक इस अभियान के अंतर्गत नए सदस्यों की संख्या 11 लाख के पार हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ, ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि अभियान को गति देने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की डबल इंजन की सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंची है। यही कारण है कि भाजपा के इस सदस्यता अभियान के माध्यम से योजनाओं के हितग्राही भी बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य बने है।
मुंबई: ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी में दुबई में शादी की थी. इस शादी में शामिल होने वाले 17 हस्तियों को ED द्वारा जांच के दायरे में घेर लिया गया है. ED के मुताबिक, सौरभ ने अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस […]
भोपाल। देशभक्ति सांग फ्यूजन (Patriotic Song Fusion) में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत (Indian classical music and western music) के समिश्रण से मीठी-मीठी धुनों की बारिश। देश प्रेम की हिलोरें पैदा करतीं राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीतों की रोमांचक धुनें। सुर-ताल के साथ कदम से कदम मिलाते पुलिस बैंड के जवान। मौका था राज्यपाल मंगुभाई पटेल […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा में राज्य के परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, लेकिन राजधानी भोपाल में मंगलवार को हुई जेईई मेन्स की परीक्षा में ग्रामीण अंचल से आने वाले परीक्षार्थियों को काफी परेशानियां हुईं। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री […]
भोपाल। केंद्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Union Highway Transport Minister Nitin Gadkari) 16-17 सितंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के इंदौर (Indore) जिले में रहेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनके इंदौर प्रवास के दौरान शहर को कई सौगातें मिलने की संभावना है. उनके साथ इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री […]