देश

भाजपा विधायक सुरजीत दत्ता का निधन, वामपंथ के रहे कट्टर विरोधी

अगरतला। त्रिपुरा में भाजपा के विधायक सुरजीत दत्ता का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरजीत दत्ता का निधन बुधवार की रात कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ। सुरजीत दत्ता (70 वर्षीय ) के परिवार में पत्नी और बेटी है। रामनगर सीट से विधायक सुरजीत दत्ता कई बीमारियों से पीड़ित थे और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार की रात उन्हें अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था लेकिन इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भाजपा विधायक के निधन पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में सीएम साहा ने लिखा कि ‘वरिष्ठ राजनेता और भाजपा के मौजूदा विधायक सुरजीत दत्ता के निधन की खबर से दुख हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ।’ सीएम ने लिखा कि साहा का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। सीएम ने दिवंगत विधायक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

त्रिपुरा सरकार ने राज्य में गुरुवार को एक दिन का शोक घोषित किया है। बता दें कि सुरजीत दत्ता ने पहली बार साल 1988 में रामनगर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह सुधीर रंजन मजूमदार के नेतृत्व वाली कांग्रेस-टीयूजेएस सरकार में मंत्री भी रहे। सुरजीत दत्ता वामपंथ के कट्टर विरोधी रहे और 2018 में भाजपा में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे और कुछ समय तक टीएमसी के भी सदस्य रहे। दत्ता के निधन के बाद 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 32 रह गई है।

Share:

Next Post

हाई ब्लड प्रेशर रहता है तो इन टिप्स को जरूर रखें याद

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) की समस्या केवल उम्रदराज लोगों को ही नहीं रहती है। कम उम्र के लोग भी बीपी हाई (high blood pressure) होने की समस्या से जूझ रहे हैं। इसका कारण जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल (lifestyle) है। जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और सोडियम की […]