देश

भाजपा सांसद ने पूछा-क्या राहुल गांधी के स्क्रिप्टराइटर चीन या पाकिस्तान से हैं?

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर (Rajyavardhan Rathore) ने  लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखा हमला करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को घेरा।उन्होंने  राहुल गांधी के स्क्रिप्टराइटर (Scriptwriter) के बारे में पूछा। अपने ट्वीट में, सांसद ( MP) राज्यवर्धन राठौर ने पूछा कि क्या राहुल गांधी के स्क्रिप्टराइटर पेकिंग (China) या पिंडी (Pakistan) से थे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से इंडियन (टेली) प्रॉम्प्टर का उपयोग करने को कहा।

दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और पाकिस्तान की एक ही राय है कि कश्मीर पर भारत की नीति गलत है। इसी तरह, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और चीन दोनों मानते हैं कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू और कश्मीर में बहुत अच्छा काम किया।


उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा में बोलते हुए, राहुल गांधी ने कहा था, ‘चीनियों का एक बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण है कि वे क्या करना चाहते हैं…यह डोकलाम में देखा भी। भारतीय राष्ट्र यह एक बहुत ही गंभीर खतरा है। हमने जम्मू-कश्मीर और अपनी विदेश नीति में बहुत बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं।’
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा चीन और पाकिस्तान को करीब लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘भारत की विदेश नीति का एकमात्र सबसे बड़ा रणनीतिक लक्ष्य पाकिस्तान और चीन को अलग रखना है और आप [भाजपा सरकार] उन्हें करीब लाए।’

 

Share:

Next Post

मौसम का अलर्ट, आज है इन राज्‍यों में बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली ।  बूंदाबांदी होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से पहाड़ों तक तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार से ही तेज हवा चल रही है। दक्षिणी भारत के कई इलाकों में भी बारिश देखने को मिली है।भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) […]