उत्तर प्रदेश देश राजनीति

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा, ‘कुछ लोगों के खून में हिंसा’

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) अक्सर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) को लेकर एक बयान दिया। सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) के इस बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा हो सकता है। उन्होंने बुधवार को कहा कि हिंदू लड़कियों को हिंसा और आपराधिक मानसिकता के रूप में सावधान रहना चाहिए उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोगों के खून में हिंसा है’। उनका यह बयान श्रद्धा वाकर हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बता दें कि उन्नाव से लोकसभा सांसद (Sakshi Maharaj) ने कहा कि हिंदू लड़कियों को अपने दिमाग से यह धारणा निकालनी होगी कि ‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है’उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि जो लोग शरीर को टुकड़ों में काटने का काम करते हैं, वे खुद को कभी नहीं सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के खून में हिंसा मौजूद है, वे इससे कभी परहेज नहीं करेंगे।

बता दें कि, इससे पहले भी उन्होंने हिंदू बेटियों को सावधान करते हुए कहा था कि वह यह कतई नहीं सोचें कि हमारा वाला तो अब्दुल है, वह आफताब हो ही नहीं सकता. उन्नाव सांसद ने कहा कि जिनके खून में दगा है और जो अपने मां-बाप के नहीं हुए वह किसी के नहीं हो सकते. सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि श्रद्धा के हत्यारों को क्षमा नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि, श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर इससे पहले भी साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा था कि केंद्र में मोदी सरकार होने के बावजूद जो लोग भयाक्रांत होने के बजाय, इस प्रकार की हिमाकत कर रहे हैं। इसके लिए सरकार को और सख्त कदम उठाने की जरुरत है। ऐसे में दोषियों को ऐसा दंड दिया जाना चाहिए, जिससे कि कोई भी इस तरह की हिमाकत करने की सोच न सके।

Share:

Next Post

मां बनने के बाद Alia Bhatt ने किया फिटनेस पर फोकस

Thu Dec 8 , 2022
बीती 6 नवंबर को प्यारी सी बेटी की मां बनी बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। बेटी राहा के जन्म के ठीक एक महीने बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार फिर से अपनी फिटनेस (fitness) पर फोकस करना शुरू कर दिया है। […]