भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

BJP ने ठाकरे की जयंती पर प्रदेश भर में आयोजित किए सुंदरकांड के पाठ

  • प्रदेश मुख्याल में कार्यक्रम आयाजित, वर्चुअली जुड़े जिले

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) की जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन-पर्व के रूप में मना रही है। जिसकी शुरूआत आज से हो गई है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में आदरांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जन्मशताब्दी वर्ष का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर (State Office Pt. Deendayal Complex) में सुंदरकांड पाठ के साथ किया। सभी जिले मुख्य समारोह से वर्चुअल जुड़े। प्रदेश के प्रत्येक मंडल एवं बूथ केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की गई।



प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि संगठन के शिल्पी स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मतिथि जन्माष्टमी से प्रारंभ हो रहे, उनके जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन-पर्व के रूप में मनाया गया है। जन्मशताब्दी समारोह के शुभारंभ अवसर पर आज सुबह 9 बजे से प्रदेश कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने कार्यालय में स्थापित कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं सभी महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ठाकरे के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी एवं जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) का लोकार्पण किया। प्रतीक चिंन्ह में ध्येय वाक्य का उल्लेख किया गया। जन्मशताब्दी समारोह के शुभारंभ अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाश्री भारती, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा के मुख्य सचेतक व सांसद राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद एवं पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

Corona Vaccine लगने से महिला को आया हार्ट अटैक, टीके से इस शहर में हुई पहली मौत

Mon Aug 30 , 2021
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में कोरोना वैक्सीन फाइजर (Corona Vaccine Pfizer) से पहली मौत दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक स्वतंत्र कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षा निगरानी बोर्ड द्वारा समीक्षा के बाद दी. हालांकि मंत्रालय के बयान में महिला की उम्र नहीं बताई गई है. वैक्सीन लगने के बाद मायोकार्डिटिस से […]