बड़ी खबर

भाजपा ने ‘जदयू मुक्त बिहार’ की बात कही नीतीश के ‘भाजपा मुक्त भारत’ के जवाब में


नई दिल्ली । भाजपा ने ‘जदयू मुक्त बिहार’ की बात (BJP spoke of ‘JDU-Mukt Bihar’) नीतीश के ‘भाजपा मुक्त भारत’ (Nitish’s ‘BJP-Mukt India’) जवाब में कही है (Said in Response) ।हालांकि इसके साथ ही नीतीश कुमार-राजद एवं अन्य दलों के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश के सहयोगी लालू यादव ही बिहार को ‘जदयू मुक्त’ कर देंगे।

मणिपुर में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने से गदगद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जवाबी हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, “अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जदयू मुक्त। बहुत जल्द लालूजी बिहार को भी जदयू मुक्त कर देंगे।” दरअसल, जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार में लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार के गठन के बाद से ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

भाजपा से अलग होकर लालू प्रसाद की पार्टी राजद से मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराने के लिए नीतीश कुमार लगातार सभी विपक्षी दलों के एक साथ आने की वकालत कर रहे हैं। हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से पटना में मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने ‘भाजपा मुक्त भारत’ बनाने यानी 2024 में दिल्ली की गद्दी से नरेंद्र मोदी को हटाने के अभियान की बात कही थी।

भाजपा लगातार महागठबंधन की ‘दरार’ को उभारने का प्रयास करते हुए यह कह रही है कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है और उनके नए सहयोगी लालू ही उनकी पार्टी (जदयू ) को राजनीतिक रूप से खत्म कर देंगे।

Share:

Next Post

Ravindra Jadeja की जगह पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका, ये खिलाड़ी हैं रेस में

Sat Sep 3 , 2022
दुबई: टीम इंडिया (Team India) टी20 एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है. पहले मुकाबले में उसे पाकिस्तान से ही भिड़ना है. यह मुकाबला रविवार 4 सितंबर रविवार को दुबई में खेला जाना है. इस बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. भारत ने पहले 2 […]