बड़ी खबर राजनीति

muscle power and money power से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : Mamta

कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Benarjee) ने भाजपा (BJP) पर धनबल और बाहुबल (muscle power and money power) के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

ममता ने कहा कि हमने अम्फान के बाद हजारों करोड़ रुपये बांटे, उस समय आप कहां थे? ममता ने यह भी आरोप लगाया कि वे (पीएम) केवल हॉर्स ट्रेडिंग (नेताओं की खरीद फरोख्त) के लिए पैसा बांटती है। उन्होंने भाजपा पर तृणमूल के कई नेताओं को चुनाव से पहले पैसे देकर एवं केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर खरीदने का आरोप लगाया।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। मैं केवल जनता के सामने अपना सिर झुकाती हूं। लेकिन भाजपा जैसी पार्टी जो महिलाओं, दलितों पर अत्याचार करती है। मैं उनका समर्थन नहीं करती। ममता ने कहा कि इस बार जनता हर हाल में तृणमूल के साथ खड़ी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Arunachal Pradesh के गांव में लगी आग, 143 झुग्गियां जलकर राख, एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की मौत

Fri Mar 19 , 2021
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तिरप जिले (Tirup district ) के एक गांव में गुरुवार को आग लग जाने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई जबकि 143 झुग्गियां (143 slums were burnt ) जलकर राख हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तिरप के उपायुक्त […]