देश

कुछ हुआ तो BJP होगी जिम्मेदार, अल-कायदा की धमकी के बीच राउत का बयान


नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर धर्म के आधार पर झगड़े कराने के आरोप लगाए। आतंकवादी संगठन अल-कायदा की तरफ से कथित धमकी को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कुछ होता है, तो बीजेपी को जिम्मेदार माना जाए। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की तरफ से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

राउत ने कहा, ‘देश में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा प्रवक्ता दो अलग-अलग धार्मिक समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई कराना चाहती थे। अगर देश में कुछ भी होता है, तो भाजपा को जिम्मेदार माना जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम हमारा काम जारी रखेंगे… लेकिन वे कब इन लोगों को संज्ञान लेंगे, जो इन सबका कारण बन रहे हैं?’


शिवसेना नेता की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अल-कायदा ने कथित रूप से फिदायीन हमले की धमकी दी थी। संगठन ने चेताया था, ‘दिल्ली और बॉम्बे और यूपी और गुजरात में भगवा आतंकियों को अपने अंत का इंतजार करना चाहिए।’ AQIS ने जाहिर तौर पर शर्मा के बयान को लेकर कहा था कि उन्होंने पैगंबर और उनकी पत्नी को भारतीय टीवी चैनल में अपमानित किया था।

इससे पहले शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पैगंबर पर टिप्पणी का विरोध करने वाले पश्चिम एशियाई देशों से अल-कायदा की धमकी की निंदा करने के लिए कहा था। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद महान हैं और रक्षा के लिए अल कायदा जैसे आतंकवादियों की जरूरत नहीं है।

Share:

Next Post

अनोखी नृत्य आराधना..5 वर्ष की लड़की से 60 वर्ष की बुजुर्ग तक करेंगी शयन आरती तक नृत्य

Thu Jun 9 , 2022
आज सुबह भस्मार्ती से शुरू हुई नृत्यांजलि-महाकाल के आंगन में गंगा दशहरे पर अनोखी भक्ति आराधना उज्जैन। गंगा दशहरे पर आज सुबह से ही अलग ही भक्ति आराधना महाकाल मंदिर में हो रही है..यूं तो विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूरी दुनिया से आकर भक्त दर्शन करते लेकिन आज भस्मारती से जो नृत्य शुरु हुआ […]