भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कमलनाथ सरकार में हुए फैसलों को लेकर आरटीआई लगाएगी भाजपा

  • कांग्रेस का पलटवार- कहीं ऐसा ना हो कि 18 साल के घोटाले उजागर हो जाएं

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास प्लान बनाया है। दरअसल मध्य प्रदेश में 15 महीने रही कांग्रेस सरकार में हुए फैसलों को लेकर भाजपा आरटीआई लगाएगी और सरकारी योजनाओं में हुई कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी। भाजपा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि नवंबर 2018 से मार्च 2020 तक 15 महीने रही कमलनाथ सरकार में अनेकों घोटाले हुए हैं। जिनका खुलासा करने के लिए भाजपा राइट टू इंफॉर्मेशन (सूचना का अधिकार) कानून की मदद लेगी। आरटीआई लगाकर घोटालों का खुलासा किया जाएगा। आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है।



कांग्रेस ने दिया चैलेंज
भाजपा के इस फैसले पर कांग्रेस ने चैलेंज दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि भाजपा को चैलेंज है कि वो आरटीआई लगाए। एक बात साफ है कि आरटीआई से कुछ नहीं मिलने वाला, लेकिन ऐसा ना हो कि आरटीआई से 18 साल की सरकार के घोटाले उजागर हो जाएं।

Share:

Next Post

चुनावी साल में किसानों को साधेगी सरकार

Thu May 25 , 2023
पीएम मोदी अगले माह मप्र के किसानों को बांटेंगे 21 सौ करोड़ रुपए भोपाल। प्रदेश में चुनावी साल होने की वजह से भाजपा व कांग्रेस दोनों की नजरें इस समय किसानों पर लगी हुई है। इसकी वजह है, प्रदेश में इनकी बड़ी आबादी का होना। बीते आम चुनाव में किसानों द्वारा कांग्रेस का साथ देने […]