इंदौर। शिवाजी मार्केट की 126 दुकानों को तोडऩे से पहले वहां के दुकानदारों का विस्थापन करने के लिए निगम तमाम मशक्कत कर रहा है, लेकिन दुकानदार वहां से दुकाने खाली करने को तैयार नहीं है। नंदलालपुरा में बनाए गए नए मार्केट में दुकानें आवंटित करने के लिए पहले भी लॉटरी का आयोजन किया गया था, जिसमें सात दुकानकार ही पहुंचे। अब दूसरा आयोजन कल होगा, जिसमें नहीं आने वाले दुकानदारों के नाम से भी लॉटरी किसी भी व्यक्ति की मदद से निकाली जाएगी।
बरसों पुराने शिवाजी मार्केट में 126 दुकानदार हैं और उन्होंने निगम के आला अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक को ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें कोई अन्य स्थान पर जगह दी जाए, क्योंकि नंदलालपुरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया मार्केट पूरी तरह फेल है। वहां तीसरी मंजिल पर दुकानें आवंटित की गई तो वहां व्यापार ही खत्म हो जाएगा। इसी को लेकर दुकानदार नए मार्केट में शिफ्ट होने के मामले को लेकर विरोध कर रहे हैं। गत दिनों सिटी बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के कार्यालय में दुकानदारों को नए मार्केट में दुकानें आवंटित करने के लिए लाटरी का आयोजन किया गया था, इसमें सभी दुकानदारों को सूचना पत्र भेजकर बुलवाया गया था, मगर सिर्फ सात दुकानदार ही इस प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचें थे।
शेष दुकानदारों ने वहां पहुंचकर लाटरी का बहिष्कार कर विरोध जताया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कल अंतिम बार लाटरी का आयोजन किया जा रहा है और इसमें शेष बचे दुकानदारों को दुकानें आवंटित करने के लिए लाटरी खोली जाएगी। इसकी सूचना भी सभी दुकानदारों को भेजी गई है। नगर निगम के अपर आयुक्त नरेन्द्र पांडे के मुताबिक कल अगर दुकानदार लाटरी प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं तो उनके नामोंं की लाटरी किसी आम व्यक्ति अथवा बच्चों से खुलवा दी जाएगी और आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद निगम के अफसर मार्केट खाली कराने की प्रक्रिया को अंजाम देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved