इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहली बार ऑनलाइन होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

  • 24 जून को होना है बैठक, इंदौर के सदस्य भी पहली बार शामिल होंगे

इंदौर। 8 जून को घोषित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को होने जा रही है। इस बैठक में इंदौर से पहली बार सदस्य बनाए गए भाजपाई भी शामिल होंगे।
अभी तक इस तरह की बैठकें भोपाल या भोपाल से बाहर किसी बड़े स्थान पर होती थीं, जिसमें नए सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिए जाते थे। कोरोना में भीड़ न हो इसको लेकर इस बार यह बैठक ऑनलाइन ही रखी जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ सभी बड़े नेता और सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे। 23 स्थायी आमंत्रित सदस्यों में कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन और कृष्णमुरारी मोघे इंदौर से शामिल होंगे तो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में दोनों मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पहली बार इंदौर से बनाए गए नए नेता भी बैठक में शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस से आए विपिन खुजनेरी, हुकुमसिंह सांखला, प्रमोद टंडन भी शामिल हो रहे हैं। इनका ये पहला प्रशिक्षण है।


Share:

Next Post

3 लाख डोज मिलेंगे इंदौर को, महाअभियान की तैयारियां जोरों पर

Sat Jun 19 , 2021
विधानसभावार संयुक्त टीमें बनाई… दो शिफ्टों में भी ड्यूटी… देर रात तक लगाई जाएगी कई सेंटरों पर वैक्सीन इंदौर। 21 जून को इंदौर में वैक्सीनेशन (Vaccination) का महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक सेंटरों पर 2 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इधर केन्द्र और राज्य शासन से इंदौर को लगभग 3 […]