इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का एजेंडा तो हो गया तय, रामलला ही कर देंगे बेड़ा पार, भौचक कांग्रेस को नहीं पड़ रही सूझ-समझ

  • सोशल मीडिया पर समर्थकों ने शुरू कर दिया प्रचार-प्रसार, कांग्रेसियों की उड़ा रहे खिल्ली तो मजबूरी में राममय भी दिखना और दिखाना पड़ रहा है कांग्रेसियों को

इंदौर, राजेश ज्वेल। जिस तरह अयोध्या में कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भव्यतम् तरीके से की गई और पूरे देश और दुनिया में उसका जबरदस्त प्रचार-प्रसार तो हुआ ही, वहीं यह पहला मौका है जब पूरे देश ने दूसरी बार दीपावली मनाई। आम जनता का उत्साह, उमंग और उल्लास देखते ही बनता था, जिससे भाजपा के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ता गदगद हैं और उनका पूरा भरोसा है कि इस लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जो 400 पार सीटों का नारा दिया है वह लक्ष्य रामजी के सहारे पूरा हो जाएगा। यानी भाजपा का बेड़ा पार तो प्रभु राम कर देंगे। वहीं भौंचक कांग्रेस को कुछ सुझ-समझ ही नहीं पड़ रही है। सोशल मीडिया पर भी उसकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। हालांकि जगह-जगह कांग्रेसियों ने भी राममय होने और दिखने के आयोजन किए। मगर जनता जनार्दन में तो यह संदेश स्पष्ट रूप से चला गया कि भाजपा ने ही राम मंदिर का अपना किया गया वायदा पूरा किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही अब राम राज्य भी ला सकते हैं।



राजनीतिक गलियारों में तो यह चर्चा चल ही रही है कि अब लोकसभा फतह करना भाजपा के लिए कोई बड़ी मुश्किल नहीं है और जनता जनार्दन ही जय-जय सियाराम का नारा लगाते हुए भाजपा को अच्छी संख्या में सीटें सौंप देगी। क्योकि जिस तरह से भाजपा और उससे जुड़े संगठनों ने अयोध्या के राम मंदिर का प्रचार-प्रसार किया और देश की जनता को उससे जोड़ दिया, यह रणनीति अत्यधिक सफल और कारगर साबित हुई। क्योंकि कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर जो माहौल चप्पे-चप्पे पर नजर आया उसकी कल्पना शायद खुद भाजपाइयों ने भी नहीं की होगी। शहर, गांव, गली-मोहल्ले से लेकर पूरी दुनिया में राम मंदिर का उत्साह-उमंग चरम पर देखा गया, जिसके चलते घर-घर में दीये जले, आतिशबाजी हुई और जमकर जश्र मनाया गया। बीते कई दिनों से सारे न्यूज चैनलों और सभी माध्यमों के जरिए राम मंदिर का ही प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा था।

प्राण-प्रतिष्ठा के रूप में उसकी पूर्णाहुति तो हो गई, मगर अब उसके प्रतिफल की बारी लोकसभा चुनाव में आना है। चूंकि बीते कई चुनावों में भी भाजपा राम मंदिर के मुद्दे को भुनाती रही है और अब तो वह खम्भ ठोंककर कह रही है कि ना सिर्फ मंदिर बनाया, बल्कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। सोशल मीडिया पर समर्थकों ने कल से ही इस तरह की पोस्ट डालना शुरू कर दी है कि अब क्या चुनाव करवाने की आवश्यकता है या सीधे ही शपथ ग्रहण करवा दिया जाए और वाकई ऐसा माहौल बन भी गया है, जिसमें कांग्रेस को खलनायक की तरह जनता जनार्दन के सामने प्रस्तुत कर दिया है। एक बड़ी भूल कांग्रेस के आलाकमान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल ना होने की भी कर दी, जिसकी भी जमकर आलोचना हुई और खुद कांग्रेसियों ने ही माना कि यह निर्णय पांव पर कुल्हाड़ी मारने वाला नहीं, बल्कि कुल्हाड़ी पर पांव मारने वाला साबित हुआ है। हालांकि जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राममय होने के प्रयास भी किए। इंदौर से लेकर प्रदेशभर के कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ, महाआरती, भंडारे भी करवाए। मगर भाजपा के मजबूत आईटी सेल कार्यकर्ताओं, संगठन के नेटवर्क और सोशल मीडिया पर उसके कब्जे के चलते इन आयोजनों के जरिए कांग्रेस की उलटी खिल्ली ही उड़ाई जाती रही। भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है। लोगों का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतने का रिकॉर्ड भी बना सकती है।

Share:

Next Post

Parakram Diwas: PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बंगाल में निकाली गई रैली

Tue Jan 23 , 2024
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को पराक्रम दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए नेताजी का अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है। गौरतलब है […]