देश

मुंबई में Black fungus की दवा की किल्‍लत, मरीजों के परिजन निराश, प्रशासन से मांगी मदद


मुंबई: देश में कई राज्यों ने ब्लैक फंगस (Black fungus) को महामारी घोषित कर दिया है. लेकिन, अभी तक इस बीमारी की दवा बाजारों में उपलब्ध नहीं है और बीमार मरीजों के परिजन इस दवा की तलाश में शहर-शहर, राज्य-राज्य भटक रहे हैं. परेशान लोग खेत बेचकर, उधार लेकर दवा के लिए पैसों का कर रहे हैं. सरकारों के लिए शर्म की बात है कि अभी ब्लैक फंगस की दवा ना तो ठीक से सरकारी अस्पतालों में मिल पा रही है और ना ही प्राइवेट अस्पतालों में.

सरकार से लगाई गुहार
परिजनों को अपने मरीज के मरने का डर सता रहा है. मुंबई (Mumbai) में ऐसे ही कुछ लोगों से हमारी बात हुई जिनके परिवार के लोग ब्लैक फंगस की बीमारी से लड़ रहे हैं और परिवार के लोग दवा ढूंढ रहे हैं, जो मिल नहीं रही. मरीजों के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार उनके घर के उन मरीजों को समय रहते बचा ले और जल्द से जल्द ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करा दे.



नहीं हो पा रहा है दवा का इंतजाम
मुंबई के ग्लोबस अस्पताल (Globus Hospital) में दीपक माली के छोटे भाई का ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है, लेकिन जो दवा उसके लिए जितनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही. दीपक बताते हैं कि देश के कोने-कोने में अपने परिचितों के जरिये वो इंजेक्शन ढूढ़ चुके हैं लेकिन हर मेडिकल स्टोर से उन्हें निराशा मिली. बताया गया कि ये दवा सरकार की परमिशन से ही मिल सकती है. दीपक बताते हैं कि जब शुरू में उनके भाई को तकलीफ हुई तब उसका इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं हो सका, मजबूरन प्राइवेट में भर्ती किया गया. लेकिन, ब्लैक फंगस की दवा प्राइवेट अस्पतालों को अभी मिल ही नहीं पा रही. सरकार (Government) को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाने की जरूरत है. दीपक बताते हैं कि इलाज के लिए हम कर्जदार हो चुके है फिर भी दवा के अभाव में भाई ठीक नही हो पा रहा.

बाजार में मिल ही नहीं रही है दवा
जलगांव के एक परिवार से हमारी मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक शख्स को ब्लैक फंगस हुआ है. इलाज के लिए उन्होंने अपने खेत तक बेच दिए हैं क्योंकि वो पेशे से किसान हैं. लेकिन, अभी तक उनका इलाज नहीं हो पा रहा. क्योंकि ब्लैक फंगस के लिए जो दवा चाहिए वो बाजार(market) में मिल ही नहीं रही है. इस परिवार ने भी सरकार से अपील है कि वो प्राइवेट अस्पतालों को भी ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध कराएं ताकि प्राइवेट अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं उनकी भी जान बचाई जा सके.

लोग निराश हैं
मुंबई के अस्पतालों में कुछ और ऐसे परिवार हैं जिनके मरीज ब्लैक फंगस से लड़ रहे हैं. लेकिन उनके परिवार वाले निराश हैं क्योंकि इसके इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा उन्हें नहीं मिल पा रही है. मरीज और उनके परिजन निराश हो रहे हैं. इन सभी परिवार वालों की सरकार से ही गुहार है कि वो जल्द से जल्द ब्लैक फंगस की दवा को उपलब्ध कराएं ताकि उनके परिवार के लोगों की जान बचाई जा सके.

Share:

Next Post

म्यांमार: सूकी जल्द होंगी अदालत में पेश, संविधान में जल्द होगा संशोधन

Sun May 23 , 2021
यंगून। म्यांमार(Myanmar) में सत्तारूढ़ जुंटा के नेता(Junta Leader) मिन आंग लैंग (Min ang lang) ने कहा है कि देश की सर्वोच्च नेता रहीं आंग सान सूकी (Aung San Suu Kyi) अपने घर में पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें जल्द ही अदालत(Court) में पेश किया जाएगा। म्यांमार(Myanmar) में एक फरवरी को तख्तापलट (Coup) कर सत्ता […]