देश राजनीति

जयललिता की विरासत को लेकर खूनी जंग

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के दफ्तर के बाहर आपस में भिड़े सेल्वम और स्वामी के समर्थक

पन्नीर सेल्वम को हटाकर पलानी स्वामी बने अन्नाद्रमुक के नए बॉस

चेन्नई। तमिलनाडू में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Former Chief Minister Jayalalithaa) की विरासत को लेकर चेन्नई (Chennai)में अन्नाद्रमुक के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में जमकर हथियार चले। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। तनाव को देखते हुए पूरे मद्रास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जयललिता की मौत के बाद से ही पन्नीर सेल्वम और पलानी सामी में पार्टी को कब्जे को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आज दो गुटों के बीच संघर्ष में पलानी सामी वाले नेतृत्व गुट एक बैठक करने वाले थे। तभी पन्नीर सेल्वम के समर्थक यहां बड़ी संख्या में पहुंच गए और दोनों के बीच चाकूबाजी तक हुई इस घटना में कई कार्यकर्ता घायल हो गए। उधर हंगामें में पलानी सामी को पार्टी को अंतरिम महासचिव चुन लिया गया है।


लंबे समय से चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई

जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो गुटों में बट गई थी। दोनों गुट के प्रमुख पलानी सामी और पन्नीर सेल्वम को मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जा रहा था। वर्तमान में दोनों नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी थी और दोनों एक दूसरे को पार्टी का बड़ा नेता बताते हुए पार्टी पर हक जमा रहे थे।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Jul 11 , 2022
विधायकजी का आदमी है, वे ही जानें भाजपा में इस बार पार्षदों के टिकट वितरण में विधायकों की खूब चली। एक नंबर से लेकर राऊ तक में विधायक अपने पट्ठों को टिकट दिलाने में कामयाब रहे और संगठन में काम करने वाले रह गए। चुनाव प्रचार के दौरान टिकट की दौड़ से बाहर किए गए […]