उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चम्पा कुंडी में दो भाईयों में खूनी संघर्ष

  • सुबह घरेलू विवाद के बाद दो भाई लड़े..एक का सिर फूटा-पत्नी भी घायल हुई-बहादुरगंज के समीप चम्पाकुंडी में सुबह हुई घटना

उज्जैन। शहर के मध्य स्थित बहादुरगंज के समीप चम्पाकुंडी में आज सुबह संघर्ष हो गया तथा एक भाई का सिर फूट गया और उसकी पत्नी भी घायल हो गई। दोनों के बीच विवाद नयापुरा में बनाए गए मकान में लगाए पैसों को लेकर हुआ था। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि चम्पाकुंडी में आनंद पिता शंकर राव और उसका भाई ललित साथ साथ रहते हैं। आनंद एक साल पहले ही विदेश से पत्नी स्वाति के साथ लौटा था। आज सुबह आनंद और ललित के बीच नयापुरा के मकान के रुपयों लेकर कहासुनी शुरू हो गई और बात इतनी बड़ी कि दोनों ने एक दूसरे पर ल_ व पाईप से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट में आनंद का सिर फूट गया और उसकी पत्नी स्वाति भी घायल हो गई। इस दौरान झगड़े की भनक लगने के बाद आसपास के रहवासी इक_ा हो गए थे और उन्होंने झगड़ रहे दोनों भाईयों को अलग कराया और घायल आनंद और उसकी पत्नी स्वाति को अस्पताल लेकर आए।



सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और ललित तथा उसकी पत्नी रश्मि को हिरासत में ले लिया। अस्पताल में घायल आनंद और उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि नयापुरा में उन्होंने एक मकान बनाया है और उस मकान में पूरा पैसा आनंद ने लगाया है, उक्त मकान के रुपए वापस जब ललित से देने को कहा तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच इसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था और आज सुबह विवाद बढ़ गया तथा दोनों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। आनंद अपने पैसे वापस मांग रहा है और ललित देने को तैयार नहीं है। पुलिस ने ललित और उसकी पत्नी के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

लखीमपुर हिंसा को लेकर मंत्री अजय मिश्रा पर एक्शन लें - वरुण गांधी

Sat Nov 20 , 2021
नई दिल्ली । कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur kheeri violence) को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Minister Ajay Mishra) खिलाफ एक्शन लेने (Take action) की मांग की है। भाजपा सांसद […]