• img-fluid

    खेत में किसान की रक्तरंजित लाश मिली, हत्या की शंका

  • June 17, 2023

    • अभी हमलावरों का नहीं लगा सुराग… पुलिस हर बिंदु पर कर रही जांच

    इंदौर। खेत में एक किसान की रक्तरंजित लाश मिली है। मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देपालपुर पुलिस ने बताया कि छोटी कलमेर का रहने वाला 50 वर्षीय किसान बाबूलाल पिता मांगीलाल चौधरी कल घर से खेत को बोलकर निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने खेत में गए। यहां बाबूलाल का रक्तरंजित शव पड़ा था। किसी ने पत्थरों से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। शव शंकर चौधरी के खेत ग्राम पेमलपुर में मिला। हालांकि कुछ लोगों का कहना है परिजन जब मौके पर पहुंचे तो बाबूलाल की सांस चल रही थी।


    उसे अस्पताल लेकर निकले और रास्ते में उसने दम तोड़ दिया, लेकिन वह हमलावरों के बारे में बोलने की स्थिति में नहीं था। थानेदार दीपक राठौर ने बताया कि धार रोड़ पर खेत है, रास्ते में लोगों की आवाजाही भी रहती है। ऐसे में हत्या होना जांच को कई बिंदुओं पर भटका रहा है। परिजन से बात की जा रही है कि किसी से किसी प्रकार का कोई विवाद तो नहीं है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान कौन-कौन से मोबाइल आसपास एक्टिव थे। मौके से तीन माचिस और कागज बरामद हुए हैं, जिससे आशंका है कि या तो हमलावरों ने यहां बीड़ी पी होगी या फिर लाश को जलाने का प्रयास किया होगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

    Share:

    इंदौर में अब महिलाएं घर पहुंचेंगी एक कॉल पर दो पहिया वाहन सुधारने

    Sat Jun 17 , 2023
    पूरी टूल किट के साथ 5 महिलाएं ‘मैकेनिक ऑन कॉल’ के लिए हुईं तैयार इन्दौर (Indore)। इंदौर में अब महिलाएं दो पहिया वाहन सुधारने के लिए एक कॉल पर दो पहिया लेकर आपके घर पहुंचेंगी। महिला गैरेज यंत्रिका ने ये पहल करते हुए 5 महिला मैकेनिक को इसके लिए तैयार किया है। 20 जून से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved