मध्‍यप्रदेश

प्रदेश में 14 नेताओं की रिपोर्ट से तैयार होगा भाजपा में टिकट का ब्ल्यू प्रिंट

किस नेता ने किस जिले का लिया फीडबैक
भोपाल। मप्र भाजपा (BJP) ने चुनाव (election) से पहले कार्यकर्ताओं (workers) का मन टटोलने के लिए अपने 14 वरिष्ठ नेताओं (leaders) को जिलों में भेजा। इन नेताओं के फीडबैक (feedback) पर भाजपा हाईकमान (BJP high command) मप्र के लिए टिकट वितरण (ticket distribution) का फार्मूला तैयार करेगा। इसमें ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) की रिपोर्ट पर विशेष निगाह रहेगी।


नरेंद्र सिंह तोमर-इंदौर, भोपाल, सीहोर
राकेश सिंह-नर्मदापुरम, बैतूल, मंडला
प्रभात झा-खरगोन, बुरहानपुर
गोपाल भार्गव-छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी
कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, धार, रीवा, सतना
जयभान सिंह-पवैया उज्जैन, शाजापुर, देवास
माखन सिंह-गुना, शिवपुरी, श्योपुर
कृष्णमुरारी-मोघे विदिशा, रायसेन, सागर
सत्यनारायण जटिया-रतलाम, मंदसौर, नीमच
फग्गन सिंह कुलस्ते-झाबुआ, अलीराजपुर
माया सिंह-राजगढ़, नरसिंहपुर, दतिया
लालसिंह आर्य-टीकमगढ़, कटनी, पन्ना, छतरपुर

Share:

Next Post

आईडीए की 155 नंबर स्कीम की मल्टी के 12 प्रकोष्ठ के नाम ज्योतिर्लिंग के नाम से जाने जाएंगे

Tue Apr 18 , 2023
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण ने स्कीम नंबर 155 में बने फ्लैटों की लॉटरी की। इसके बाद हुई बैठक में नवनियुक्त उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने यहां बने फ्लैट के ब्लॉक का नाम 12 ज्योतिर्लिंग के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सहमति दी गई। वहीं क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी भी बैठक में पहुंच गए […]