भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बोर्ड परीक्षाएं कल से, नहीं मिलेगी Supplementary Copy

  • 32 पेज की कॉपी में हल करना होगा पर्चा

भोपाल। दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरु हो रही हैं। इस बार छात्रों को एक्ट्रा कॉपी यानी सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस बार बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का निर्णय लिया है। इस बार परीक्षा में 20 की जगह 32 पेज की कॉपी छात्रों को दी जाएगी। परीक्षार्थियों को इसमें ही अपने आसंर कंपलीट करने होंगे। इसके अलावा पहली बार बारकोड का भी इस्तेमाल करेंगे, जिससे छात्र ओएमआर शीट भर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को जब कॉपी मिलेगी तब मौजूद टीचर्स भी ओएमआर शीट बारे मे जानकारी भी देंगे। इसकी पूरी जानकारी रोल नंबर पर भी मौजूद है। बता दें कि दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरु होकर 27 मार्च तक चलेगीं इसके अलावा बारहवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरु होकर 1 अप्रैल तक चलेंगी।


प्रदेश भर से 18 लाख 22 हजार छात्र
इस साल दसवीं बारहवीं में कुल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल होंगे। इसमें दसवीं के 9 लाख 65 हजार और बारहवीं के 8 लाख 57 हजार छात्री परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश भर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूलों शामिल हैं। इस साल 618 केंद्रों को संदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। इसमें से इनमें से 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं। जिसमें से अधिकतर भिंड-मुरैना में स्थित हैं। इसके अलावा भोपाल 103 परीक्षा केंद्र हैं। इसमें 8 संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं।

Share:

Next Post

बजट बैठक में फिर आ सकता है विंड एनर्जी का प्रस्ताव

Tue Feb 28 , 2023
पिछली बैठक में विंड एनर्जी पर हुई थी तकरार भोपाल। भोपाल नगर निगम का नीमच में 16 मेगावॉट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट लगाने का प्लान है। इस पर कुल 74 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निगम 30 करोड़ रुपए का कर्ज भी लेगा। हालांकि, प्रोजेक्ट को परिषद की पिछली दो मीटिंग में मंजूरी नहीं मिली है। […]