टेक्‍नोलॉजी

Boat Aavante Bar 4000Da साउंडबार जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लांच, जानें कीमत

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस लांच की जा रही है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Boat (बोट) ने अपने नये व दमदार Aavante Bar 4000DA साउंडबार को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आपको Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 2.1.2 चैनल सराउंड साउंड मिलता है। Aavante Bar 4000DA कंपनी की लेटेस्ट Aavante Bar सीरीज का नया प्रॉडक्ट है। इस साउंडबार में आपको ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ HDMI ARC सपोर्ट मिल रहा है। Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार में आपको कुल 7 ड्रॉइवर मिल रहे हैं, जो आपको म्यूजिक सुनने का बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं। इसके अलावा आपको इसमें मास्टर रिमोट कंट्रोल भी मिल रहा है, जिससे आप इसमें सेटिंग्स को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं।

Boat Aavante Bar 4000DA फीचर्स ( features)
Boat Aavante Bar 4000DA में आपको 2.1.2 साउंडबार के साथ सबवूफर कॉन्फिग्रेशन के साथ वायर्ड 60W सबवूफर मिल रहे हैं। इसमें डिजिटल ऑडयो पावर एंप्लीफायर ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है जो कुल 7 हैं। इसमें चार 2.25-inch ड्राइवर्स, दो 2इंच ड्राइवर्स और एक 6.5इंच ड्राइवर्स हैं। ये ड्राइवर्स 30W, 10W, और 60W आउटपुट डिलीवर करते हैं। वहीं 60W आउटपुट सबवूफर से आता है। साउंडबार का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 80Hz से 20,000Hz है और इसमें कुल पावर आउटपुट 200W है।



कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Bluetooth 5.0 मिल रहा है, जिसकी रेंज 10 मीटर की है। इसके अलावा ऑक्सिलियरी (Auxiliary) कनेक्शन, USB पोर्ट, ऑप्टिकल पोर्ट और HDMI के साथ ऑडियो रिटर्न चैनल (ARC) फीचर मिल रहा है। Aavante Bar 4000DA में आपको Dolby Atmos 3D टेक्नोलॉजी और मास्टर रिमोट कंट्रोल मिल रहा है। आपको इसके जरिए ब्लूटुथ डिवाइस को पेयर करने के साथ म्यूट / अनम्यूट, प्ले/ पॉज, एडजस्ट बास/ ट्रेबल/ वॉल्यूम और चेंज ट्रैक जैसे फीचर्स को रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं। ये साउंडबार दो AAA बैटरीज के साथ आता है। Aavante Bar 4000DA को आप वॉल पर माउंट भी कर सकते हैं। इस साउंडबार का डायमेंशन 960x74x94mm और सबवूफर का डायमेंशन 367x314x190mm है।

Boat Aavante Bar 4000DA कीमत व उपलब्‍धता (price and availability)
Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार को भारत में 14,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसको Flipkart और Boat की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Boat वेबसाइट पर यह प्रॉडक्ट 24,990 रुपये में लिस्ट है। ऐसे में इंट्रोडक्टरी प्राइस ओवर होने के बाद इसे वापस से 24,990 रुपये की कीमत में ही बेचा जा सकता है।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : बेंगलुरू के लिए डू और डाई, गोवा को 3 अंक से कम कुछ मंजूर नहीं

Sun Feb 21 , 2021
गोवा। हीरो इंडियन सुपर (आईएसएल) के सातवें सीजन में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी के पास अब लीग चरण में दो ही मैच बचे हैं और ये दोनों मैच उसके लिए डू और डाई जैसा होने वाला है। टीम टॉप-4 में पहुंचने से अभी पांच अंक दूर है। बेंगलुरू को प्लेआफ में पहुंचने के लिए बाकी […]