नई दिल्ली । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लाख बिजी हों, पर वह रोजाना ब्लॉग और ट्विटर (Blog and Twitter) पर अपने दिल का हाल जरूर बयां करते हैं और मन के विचार भी साझा करते हैं। लेकिन कुछ घंटे पहले अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट (Tweet) कर दिया, जिससे फैंस घबरा गए और पूछने लगे कि आखिर क्या हुआ। सब ठीक तो है?
82 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर ट्वीट किया, ‘जाने का समय आ गया है।’ इस ट्वीट को देख फैंस परेशान हो गए। एक फैन ने लिखा, ‘ऐसा मत बोला करिए सर।’ एक अन्य फैन ने पूछा, ‘क्या हो गया सर?’ एक और फैन का ट्वीट था, ‘सर जी क्या लिख रहे हैं आप मतलब?’
अमिताभ के ट्वीट ने फैंस को किया परेशान
अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट में कुछ क्लियर नहीं किया कि उन्होंने जाने की बात किस संबंध में लिखी या वह किस बारे में बात कर रहे थे। पर उनके इस ट्वीट के बाद फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और वो जानने को बेताब हैं कि आखिर हुआ क्या है।
T 5281 – time to go ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
Kya ho gaya Sir
— CricObsessed (@cricketmicrosc) February 7, 2025
Aisa mat bola kariye Bhai.
— Harsh (@Akki_ro45) February 7, 2025
Sir ji kya likh rahe aap matlab ???😭😭🥲🥲 Aisa mat kaha karo aap toh mahanayak hai
— Citizen of India (@ArhamJa04753849) February 7, 2025
https://x.com/cricketmicrosc/status/1887880673555616065
अमिताभ ने हाल ही बेटे अभिषेक के लिए किया था पोस्ट
अमिताभ ने हाल ही बेटे अभिषेक बच्चन का 49वां बर्थडे मनाया था। इस मौके पर उन्होंने नन्हे अभिषेक की तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर अभिषेक के पैदा होने के समय की थी। तब अभिषेक बच्चन को इनक्यूबेटर में रखा गया था और अमिताभ मेटरनिटी वार्ड में खड़े होकर उन्हें निहार रहे थे।
अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं। वह साल 2024 में रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टियान’ में नजर आए थे। फिलहाल उन्होंने कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है, पर कहा जा रहा है कि वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved