img-fluid

अमिताभ बच्चन ने रात में ट्वीट कर लिखा- जाने का समय आ गया है…, फैंस बोले- ऐसे मत बोला करिए सर

  • February 08, 2025

    नई दिल्‍ली । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लाख बिजी हों, पर वह रोजाना ब्लॉग और ट्विटर (Blog and Twitter) पर अपने दिल का हाल जरूर बयां करते हैं और मन के विचार भी साझा करते हैं। लेकिन कुछ घंटे पहले अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट (Tweet) कर दिया, जिससे फैंस घबरा गए और पूछने लगे कि आखिर क्या हुआ। सब ठीक तो है?


    82 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर ट्वीट किया, ‘जाने का समय आ गया है।’ इस ट्वीट को देख फैंस परेशान हो गए। एक फैन ने लिखा, ‘ऐसा मत बोला करिए सर।’ एक अन्य फैन ने पूछा, ‘क्या हो गया सर?’ एक और फैन का ट्वीट था, ‘सर जी क्या लिख रहे हैं आप मतलब?’

    अमिताभ के ट्वीट ने फैंस को किया परेशान
    अमिताभ बच्चन ने अपने इस ट्वीट में कुछ क्लियर नहीं किया कि उन्होंने जाने की बात किस संबंध में लिखी या वह किस बारे में बात कर रहे थे। पर उनके इस ट्वीट के बाद फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और वो जानने को बेताब हैं कि आखिर हुआ क्या है।

     

     

    https://x.com/cricketmicrosc/status/1887880673555616065

    अमिताभ ने हाल ही बेटे अभिषेक के लिए किया था पोस्ट
    अमिताभ ने हाल ही बेटे अभिषेक बच्चन का 49वां बर्थडे मनाया था। इस मौके पर उन्होंने नन्हे अभिषेक की तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर अभिषेक के पैदा होने के समय की थी। तब अभिषेक बच्चन को इनक्यूबेटर में रखा गया था और अमिताभ मेटरनिटी वार्ड में खड़े होकर उन्हें निहार रहे थे।

    अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स
    प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं। वह साल 2024 में रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टियान’ में नजर आए थे। फिलहाल उन्होंने कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है, पर कहा जा रहा है कि वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आएंगे।

    Share:

    मुंबई एयरपोर्ट पर अवैध तस्करी मामले में केन्या की चार महिलाएं अरेस्ट, 4 करोड़ रुपये का सोना बरामद

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली । केन्या (Kenya)की चार महिलाओं (Four women)को मुंबई एयरपोर्ट(mumbai airport) पर सोने की अवैध तस्करी(illegal smuggling of gold) के मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (directorate of revenue intelligence)ने गिरफ्तार किया है. उनसे पास करीब चार करोड़ रुपये मूल्य का 5 किलो सोना बरामद किया गया है. पकड़ी गईं महिलाओं का मकसद एयरपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved