बड़ी खबर

मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, लैंडलाइन नंबर पर आया फोन

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने रिलायंस के अस्पताल को बम से उ़ड़ाने के अलावा अंबानी परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई है.

बताया जा रहा है कि आज दोपहर में लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था. फिलहाल, मुंबई पुलिस ने उस नम्बर की पहचान कर ली है, जहां से कॉल आया था. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के बाहर से फोन आया था. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि उस फोन कॉल के लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया है.


सूत्रों ने कहा कि अस्पताल के लैंडलाइ नंबर पर फोन करने वाले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को भी जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, इस मामले में डीबी मार्ग पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और मुंबई पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की जांच में जुट गई है.

Share:

Next Post

पुलिस ने नकार दिया महबूबा मुफ्ती के 'नजरबंदी' के दावे को

Wed Oct 5 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu-Kashmir) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के ‘नजरबंदी’ (‘Detention’) के दावे (Claim) को पुलिस ने नकार दिया (Police Denied) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री घाटी का दौरा कर रहे थे, उस दौरान अधिकारियों ने […]