इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अग्नेश्वर महादेव के दरबार में बही भक्ति रसधारा

 

इन्दौर। कल महाशिवरात्रि के दिन सुबह से शिवालयों में बड़ी संख्या में उमड़े शिवभक्तों ने अपने आराध्य के विभिन्न रूपों के दर्शन किए। शहर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुए धार्मिक आयोजनों ने पूरा दिन शिवमय कर दिया। अग्निबाण परिसर स्थित भगवान अग्नेश्वर के दरबार में शिव आराधना में बही भक्ति रसधारा में शहर के कई ख्यात गायक कलाकारों ने अपने सुरीले कंठों से भगवान भूतभावन के समक्ष सुमधुर भजनों से अपनी हाजिरी लगाते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से शहर को मुक्ति देने की प्रार्थना की।


कल अग्नेश्वर महादेव के दरबार में आयोजित होने वाले सालाना धार्मिक आयोजन में सर्वप्रथम परम आदरणीय माता-पिता के चित्र पर अग्रिबाण के प्रधान संपादक राजेश चेलावत, किशोर चेलावत, अक्षत चेलावत, अर्चित चेलावत ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजू शर्मा ने गणपति वंदना जय गणपति वंदन गणनायक… से की। गणपति वंदना के बाद अग्नेश्वर भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने आए अमित शिन्दे ने सुबह-सुबह ले शिव का नाम…सुमधुर भजन से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद अग्निबाण परिवार के सदस्य और भजन सम्राट पं. गोपाल शर्मा ने सारे तीरथ धाम आपके चरणों में…प्रस्तुत कर माहौल को शिवमय कर दिया। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में सुरीले कंठ से प्रसिद्ध भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…प्रस्तुत किया।

दरबार में भजनों की प्रस्तुति देने आए गायक कलाकारों में प्रीति राजपुरोहित, सिमरजीत कौर, कविता श्रीवास्तव ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। अन्नू शर्मा ने फिल्मी गीत जीत ही लेंगे बाजी हम तुम…,राजू शर्मा ने शिव का नाम लो…भोले ओ भोले…, हर्षिता लाहरे ने शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गाए…,देवेन्द्र पंडित ने ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे…, सुरेन्द्र कैथवास ने बाहुबली फिल्म का प्रसिद्ध गीत कौन है वो कौन है…प्रस्तुत किया। भक्तिमय माहौल के बीच पं. गोपाल शर्मा ने जैसे ही शिर्डीवाले सांईबाबा… और भगवान भूतनाथ की बरात पर आधारित सुमधुर भजन सज रहे भोलेबाबा निराले दूल्हे में… सुरीले कंठ से गाया वैसे ही भजनों की गंगा में डुबकी लगा रहे शिवभक्त झूमने लगे। गायकों के साथ संगत कर रहे दीपेश जैन ने अपने साथियों के साथ बेहतरीन संगीत संयोजन किया।

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, हरिनारायण यादव, मीडिया पेनलिस्ट जेपी मूलचंदानी, बालकृष्ण अरोरा, मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी, अजयसिंह नरूका, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, जवाहर मंगवानी, लक्की अवस्थी, केके गोयल, महेश गोयल, राजेश जैन, चन्दूराव शिन्दे, गोलू शुक्ला, कमल शुक्ला, राजेश चौकसे, टीनू जैन, मनस्वी पाटीदार, जीतू यादव, मनोज परमार, अंकित यादव, देवेन्द्रसिंह यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। भगवान महादेव का शृंगार मनीष राठौर, निलेश राठौर और चन्दू राठौर ने किया। वहीं अन्य व्यवस्था मीना खान, ओम व्यास और महावीर जैन ने देखी। कार्यक्रम के अंत में अग्निबाण परिवार की ओर से संजीव मालवीय ने सभी का आभार माना।


नन्हे कलाकार ने भजनों के बीच अपनी प्रस्तुति से समां बांधा
अग्नेश्वर महादेव के दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन में की गई शिव आराधना में सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच शहर के नन्हे से कलाकार शुभ रायकवार ने मां काली का रूप धरकर प्रसिद्ध भजन काली-काली महाकाली… पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित शिवभक्तों की खूब दाद बटोरी। इस नन्हे कलाकार को प्रतिवर्ष शिवरात्रि का इंतजार रहता है, जिस पर यह ईश्वर के विभिन्न स्वरूपों में अपनी प्रस्तुति देता है।

Share:

Next Post

पंजाब में Corona ने डराया, पटियाला-लुधियाना में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Fri Mar 12 , 2021
डेस्क। देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश के छह राज्‍यों में कोरोना की स्थिति सबसे ज्‍यादा खराब दिख रही है। इन्‍हीं छह राज्‍यों में पंजाब (Punjab) भी शामिल है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1309 नए मामले सामने […]