उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एलपीजी के दाम बढऩे की संभावना में बुकिंग बढ़ी, देरी से हो रही सिलेंडर की डिलीवरी

  • 15 मार्च के आसपास बढ़ सकते हैं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

उज्जैन। लगातार पांच महीनों से घरेलू एलपीजी के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने वाली गैस कंपनियां इस महीने दाम बढ़ा सकती हैं। इसी को लेकर लोगों ने खाली पड़े सिलेंडरों को भरवाना शुरू कर दिया है और एजेंसियों पर डिलीवरी का लोड बढ़ गया है। ऐसे में 2 दिन में मिलने वाला सिलेंडर अब 5 से 7 दिनों में मिल रहा है। पांच राज्यों के चुनाव को लेकर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी और एलपीजी के दामों पर केंद्र सरकार ने कंट्रोल कर रखा था। चूंकि अब चुनाव निपट गए हैं और परिणाम भी आ गए हैं तो इनके दाम बढऩा स्वाभाविक है। लोगों को पेट्रोल के साथ-साथ एलपीजी के दाम बढऩे की चिंता भी सता रही है।



पिछले कुछ दिनों से एचपी, इंडेन और भारत पेट्रोलियम के घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत बढ़ गई है। एजेंसियों का कहना है कि ये खपत अस्थायी है, क्योंकि लोगों को लग रहा है कि एलपीजी के दाम ज्यादा बढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन 80 से 90 रुपए बढऩे की संभावना है। 15 मार्च के आसपास ये दाम बढ़ाए जा सकते हैं। गैस एजेंसी संचालक यज्ञेश राठी का कहना है कि जिन लोगों के पास खाली सिलेंडर रखे रहते थे, वे उन्हें भरवाकर रख रहे हैं, ताकि दाम बढऩे का असर उन पर न पड़े। इसका असर एजेंसियों पर पड़ गया है और अचानक बुकिंग बढऩे से डिलीवरी थोड़ा लेट हो रही है। बाकी किल्लत जैसी कोई बात नहीं है।

Share:

Next Post

नामांतरण के साथ बंटवारा, नक्शा दुरुस्ती और सीमांकन भी होगा

Sat Mar 12 , 2022
कलेक्टर की मंजूरी बिना अब कॉलम 12 में प्रविष्टि नहीं कर सकेंगे राजस्व अधिकारी, सरकारी से निजी हुई जमीनों की जांच के भी दिए आदेश उज्जैन। सभी राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने नामांतरण के साथ ही बटांकन, नक्शा दुरुस्ती और सीमांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट कहा गया […]