व्‍यापार

गिरावट के साथ खुले घरेलू बाजार के दोनों सूचकांक

मुम्बई। कमजोर वेश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज कमजोरी के ही साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 120 अंकों की गिरावट के साथ खुला।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 175 अंक यानि 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40,515 के आसपास कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक यानि 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,890 के आसपास कारोबार कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम 24वें दिन भी स्थिर, जानिए भाव

Mon Oct 26 , 2020
नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत पिछले हफ्ते 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई है। कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पिछले 24 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई कटौती […]