खेल

Boxing Day Test, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 318 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 194 रन पर गंवाए 6 विकेट

मेलबर्न (Melbourne)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (boxing day test match) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 194 रन (194 runs for 6 wickets) बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 29 और आमेर जमाल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 124 रन आगे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे।

पाकिस्तान को पहली पारी में अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। नाथन ल्योन ने इमाम को लाबुशेन के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। इमाम केवल 10 रन ही बना पाए।


इसके बाद कप्तान शान मसूद और शफीक ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 124 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कमिंस ने शफीक को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। शफीक ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मसूद के बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर चलते बने।

147 के कुल स्कोर पर मसूद को ल्योन ने अपना शिकार बनाया। मसूद ने 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। सऊद शकील (09) और आगा सलमान (05) भी कुछ खास नहीं कर सके। शकील को हेजलवुड ने बोल्ड किया तो आगा सलमान को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

इसके बाद मोहम्मद रिजवान और आमेर जमाल ने सावधानी के साथ खेलते हुए कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 194 रन बनाए। रिजवान 29 और जमाल 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 3, नाथन ल्योन ने दो और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 318 रनों पर समाप्त हुई
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 318 रनों पर समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी लगाते हुए 63 रन बनाए। लाबुशेन के अलावा ससामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 42, मिचेल मार्श ने 41, डेविड वॉर्नर ने 38 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने 3, मीर हामजा, हसन अली, शाहिन शाह अफरीदी ने 2-2 और आगा सलमान ने 1 विकेट लिया।

Share:

Next Post

ICC T-20 ranking: दूसरे स्थान पर पहुंचे फिल साल्ट, सूर्यकुमार यादव शीर्ष पर बरकरार

Thu Dec 28 , 2023
दुबई (Dubai)। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज (England opening batsman) फिल साल्ट (Phil Salt) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला (T20 series against West Indies) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद करियर के उच्चतम रेटिंग (Career highest rating) अंक (802) के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग (t20 international batting rankings) में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। […]