टेक्‍नोलॉजी देश

बेअसर हुआ बायकॉट चाइना! POCO ने एक दिन में बेच दिए 1.30 लाख फोन

चीनी प्रोडक्ट्स बायकॉट का असर कम होता दिख रहा है? लोग अब चीनी स्मार्टफोन बढ़-चढ़ कर खरीद रहे हैं। कंपनी का दावा तो इसी ओर इशारा करता है। चीनी स्मार्टफ़ोन Xiaomi का सब ब्रांड POCO है। 15 सितंबर को POCO M2 की पहली सेल थी। कंपनी ने दावा किया है एक दिन में 1.30 लाख स्मार्टफ़ोन बिक गए।

POCO M2 की शुरुआती क़ीमत 10,999 रुपए है और इस स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया और पहली सेल 15 सितंबर को थी। POCO M2 के दो वेरिएंट्स हैं – 6GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज। टॉप मॉडल की क़ीमत 12,499 रुपए है। इस स्मार्टफ़ोन के तीन कलर वेरिएंट्स – ब्लैक, ब्लू और रेड हैं।

Share:

Next Post

कोरोना की जांच करने अस्पताल पहुंचे विधायक डा. पाण्डेय को भीड़ ने  घेर लिया 

Wed Sep 16 , 2020
रतलाम। शहर में बुधवार को  मेडिकल कालेज पहुँचे जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय को भीड़ ने घेर लिया। विधायक ने वहां अव्यवस्थाओं, मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलने, दुखद घटना होने के बाद परिजनों के साथ दुर्व्यवहार होने की शिकायत मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीन डॉ.संजय दीक्षित के साथ निरीक्षण भी किया। तीखे […]