आचंलिक

प्रेमी निकला प्रेमिका के मंगेतर का हत्यारा, दो आरोपी गिरफ्तार

  • जांच में हुआ खुलासा, हत्या के बाद पटरी पर रख दिया था शव

नरसिंहपुर। गत 12 जून 2022 को छोटी बाबई के पास रेलवे लाइन डाउन ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। स्टेशन प्रबंधक सालीचौका की लिखित तहरीर पर थाना गाडरवारा में मर्ग क्रमांक 53/2022 कायम कर जांच में लिया गया। दौरान मर्ग जांच के अज्ञात मृतक का शव की पहचान धर्मेंद्र कहार निवासी सालीचौका के रूप में हुई। जो घटनास्थल पर पाए गए भौतिक साक्ष्य, मृतक को आई चोटो एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक धर्मेंद्र कहार निवासी सालीचौका की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसके शव को रेल्वे पटरी में रखना पाया गया। जो मर्ग जांच पर से थाना गाडरवारा में आरोपी प्रकाश कहार एवं गेंदा कहार दोनों निवासी पनागर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 560/2022 धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो दौरान विवेचना के वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतक के मोबाइल तथा संदेहीयान के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी प्रकाश कहार निवासी पनागर को हिरासत में लेकर तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर प्रकाश कहार ने बताया कि धर्मेंद्र कहार की मंगेतर से उसका प्रेम संबंध होने से धर्मेंद्र कहार की लगुन के एक दिवस पूर्व अपने साथी गेंदालाल कहार निवासी ग्राम पनागर के साथ मिलकर दिनांक 12 जून 2022 की रात करीबन 10:00 बजे सालीचौका आकर मृतक धर्मेंद्र कहार को दोस्तों से मिलवाने की कहकर छोटी बाबई रेलवे पटरी किनारे ले जाकर लाठी एवं धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक का शव रेल पटरी में डाल देना बताया।



आरोपी प्रकाश कहार के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी की दुकान ग्राम पनागर में छुपा कर रखे हुए घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े समक्ष गवाहन जप्त किए गए। प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपी प्रकाश कहार से पूछताछ पर शेष फरार आरोपी गेंदालाल कहार को पुलिस टीम द्वारा दूधी नदी के किनारे से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी गेंदालाल कहार ने घटना दिनांक को अपने साथी प्रकाश कहार के साथ मिलकर धर्मेंद्र कहार की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आशय से शव को पटरी पर डाल देना बताया। आरोपी गेंदालाल कहार के मेमोरेंडम के आधार पर मृतक धर्मेंद्र कहार का वीवो कंपनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त लाठी समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में ली गई। प्रकरण के आरोपीगण प्रकाश कहार पिता हल्कोरी कहार निवासी पनागर एवं गेंदालाल कहार पिता सुग्गा कहार निवासी पनागर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह बघेल, उपनिरीक्षक हरिराम मानकर, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक राजेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक विजय पटेल, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, वरिष्ठ आरक्षक राजेंद्र पटेल, आरक्षक संतोष शर्मा, बालकिशन रघुवंशी, ऐश्वर्य वेंकट,सुधांशु त्रिपाठी, पंकज रघुवंशी, सैनिक राजेश कौरव की मुख्य भूमिका रही है।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने व शेयर करने से बचें

Mon Jun 20 , 2022
नागदा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस भी सजग है। पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यह समझाइश दी जा रही है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने व शेयर करने से बचें। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए टीआई श्यामचंद्र शर्मा ग्राम झांझाखेड़ी पहुंचे। यहां […]