बड़ी खबर

संसद की सुरक्षा में सेंधः अब नहीं होगी दर्शक दीर्घा में एंट्री, E-Pass पर भी लग गई रोक

नई दिल्ली: संसद में अचानक बुधवार दोपहर करीब 1 बजे दो लोगों के घुस जाने और फिर वहां पर धुंएं के पटाखे छोड़ने के बाद सनसनी फैल गई. देश की सबसे सुरक्षित ईमारत में हुई इस तरीके की सेंध के बाद सभी सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर आग गईं. इसके बाद संसद सचिवालय ने अब एक बड़ा निर्णय ले लिया है.


अब संसद में दर्शक दीर्घा में अगले आदेश तक एंट्री बैन रहेगी. इसी के साथ संसद में एंट्री के लिए बनने वाले ई-पास के बनने पर भी रोक लगा दी गई है. फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि ये रोक कितने समय के लिए लगाई गई है.

Share:

Next Post

पाड़ा कुश्ती में "आंधी" ने कई पाड़ों को धूल चटाई | In scaffold wrestling, 'Aandhi' destroyed many scaffolds.

Wed Dec 13 , 2023