विदेश

ब्रिटेन: स्कूल में दिखाया मोहम्मद साहब का विवादित कार्टून, टीचर निलंबित

लंदन। इंग्लैंड के मिडलैंड्स क्षेत्र (Midlands Region of England) के एक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा कक्षा में पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Mohammad) का ‘अनुचित’ कार्टून (Cartoon) दिखाने के मामले में शिक्षक को निलंबित (Teacher suspended) कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में वेस्ट यॉर्कशायर के बैट्ले ग्रामर स्कूल(Batley Grammar School in West Yorkshire) में शिक्षक ने एक कक्षा के दौरान यह तस्वीर दिखाई थी, जिसके बाद विद्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया। हालांकि शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में जांच लंबित है। इसको लेकर प्रधानाध्यापक ने ‘बिना शर्त माफी’ मांगी है।



शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘शिक्षकों को धमकी देने या उन्हें डराने की घटना को कभी भी स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। जब कोई मुद्दा सामने आता है तो हम अभिभावकों और विद्यालयों के बीच बातचीत को बढ़ावा देते हैं। हालांकि, धमकी देने और कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू नियमों का उल्लंघन समेत बाकी जो अन्य चीजें हमने देखी हैं, वह स्वीकार्य नहीं है और इसे खत्म किया जाना चाहिए।’
प्रवक्ता ने कहा कि विद्यालय अपने पाठ्यक्रम में चुनौतीपूर्ण और विवादास्पद समेत व्यापक मुद्दों, विचारों और सामग्रियों को शामिल करने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि उन्हें अलग-अलग विश्वास और मान्यताओं के लोगों के बीच आदर और सहिष्णुता को बढ़ाने के लिए इसे संतुलित करना चाहिए और इस निर्णय में यह भी शामिल होना चाहिए कि कक्षा में किस तरह की सामग्री को शामिल किया जा सकता है।
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय के दरवाजे पर लोगों की भीड़ द्वारा नारे लगाए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वे विद्यालय और स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। यह कार्टून फ्रांस की पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ का माना जा रहा है और इसे सोमवार को धार्मिक अध्ययन कक्षा में विद्यार्थियों को दिखाया गया था। स्थानीय ब्रिटिश मुस्लिम समूह ने भी समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share:

Next Post

अफ्रीकी हाथियों पर मंडराया विलुप्त होने का खतरा, रेड लिस्ट में शामिल

Sat Mar 27 , 2021
केपटाउन। धरती के सबसे विशालकाय जीवों में से एक अफ्रीकी हाथियों (African Elephants) के ऊपर विलुप्त (Extinct) होने का खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि अवैध शिकार (Illegal Hunting) और खत्म होते जंगल के कारण इन हाथियों की तादाद में भारी कमी देखी गई है। यही कारण है कि धरती से विलुप्त […]