विदेश

Britain: किंग चार्ल्स-III को कैंसर से पीड़ित, PM सुनक ने की स्वस्थ होने की कामना

लंदन (London)। अस्पताल में भर्ती किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III hospitalized) की मेडिकल जांच (Medical examination) के दौरान उनके कैंसर पीड़ित (Cancer sufferer) होने की बात सामने आई है। शाही निवास- बकिंघम पैलेस (Royal residence- Buckingham Palace) ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। 75 वर्षीय ब्रिटेन के राजा बढ़े हुए प्रोस्टेट की सर्जरी के लिए डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत से जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए बकिंघम पैलेस ने बताया कि इलाज से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान एक चिंताजनक बात डॉक्टरों के सामने आई। किंग चार्ल्स की सर्जरी से पहले कराई गई जांच के दौरान कैंसर के एक रूप की पहचान की गई है। बयान में इस बात की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है कि किंग को किस तरह का कैंसर है।


सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह
नियमित उपचार शुरू होने के बाद सोमवार को जारी बयान के मुताबिक डॉक्टरों ने किंग चार्ल्स को सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी है। इलाज की पूरी अवधि के दौरान किंग चार्ल्स राजकीय कामकाज और आधिकारिक कागजी कार्रवाई करते रहेंगे। शाही परिवार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक किंग चार्ल्स-III ने इलाज कर रही मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया है। किंग अपने इलाज को लेकर पूरी तरह से आशावादी हैं।

दुनिया भर में कैंसर से प्रभावित मरीजों को मदद मिलेगी
बकिंघम पैलेस ने बताया कि सकारात्मक सोच के साथ इलाज करा रहे राजा जल्द से जल्द सामान्य रूप से सार्वजनिक राजकीय कर्तव्यों की तरफ लौटने को उत्सुक भी हैं। सेहत से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाने के लिए उन्होंने कैंसर से जुड़ी बात सार्वजनिक करने का फैसला लिया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शाही परिवार की तरफ से जारी बयान के बाद दुनिया भर में कैंसर से प्रभावित मरीजों को मदद मिलेगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने की अच्छी सेहत की कामना
किंग चार्ल्स की सेहत से जुड़ी अपडेट सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के राजा जल्द स्वस्थ होंगे उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है। सुनक ने कहा कि पूरा देश किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। ब्रिटेन के विपक्षी दल- लेबर पार्टी ने भी किंग को अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दी हैं।

इलाज के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे किंग चार्ल्स
बता दें कि विगत 18 जनवरी को जारी बयान के मुताबिक किंग चार्ल्स-III की सेहत को लेकर सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट सामने आई थी। इसके मुताबिक राजा की तबियत को लेकर अधिक चिंता की बात है। डॉक्टरों के मुताबिक प्रोस्टेट बढ़ना सामान्य है। किंग चार्ल्स के इलाज को जरूरी बताते हुए बकिंघम पैलेस ने कहा था, उनके तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों को इलाज की अवधि तक स्थगित रखा जाएगा।

किंग चार्ल्स ने 74 साल की आयु में ब्रिटेन का राजसिंहासन संभाला
बता दें कि किंग चार्ल्स-III की ताजपोशी उनकी मां के निधन के बाद हुई थी। साल 2022 में महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद किंग चार्ल्स 74 साल की आयु में ब्रिटेन का राजसिंहासन संभाला। इससे पहले किंग चार्ल्स की सेहत से जुड़ी चिंता साल 2008 में सामने आई थी। इसके इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके चेहरे से गैर-कैंसरयुक्त उभार ऑपरेशन करके हटाया था।

Share:

Next Post

जांच के घेरे में सर्दी-खांसी और दर्द की ये 3 दवाएं, 30 साल से बाजार में उपलब्ध

Tue Feb 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। आमतौर पर इस्तेमाल (commonly used)की जाने वाली दर्द, खांसी और सर्दी की तीन दवाएं जांच के दायरे (scope of investigation)में हैं। केंद्रीय दवा नियामक (central drug regulator)ने इन दवाओं को बनाने वाली कंपनियों (companies)से इनका असर और सुरक्षा जांचने के वास्ते नए सिरे से ट्रायल करने को कहा है। ये वो […]