क्राइम देश

भाई को नहीं पचा बहन का दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करना, पीट-पीट कर दी हत्या


राजकोट: हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद में दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर नागराजू नाम के युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब गुजरात के राजकोट से भी ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक को उसकी प्रेमिका के भाई ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. वहीं प्रेमी की हत्या के बाद लड़की ने भी आत्महत्या की कोशिश की और अपनी कलाई काट ली.

टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के मुताबिक एक स्थानीय कारखाने में काम करने वाले बिहार के मूल निवासी मिथुन ठाकुर और 18 वर्षीय लड़की सुमिया कादिवार पिछले कुछ महीनों से रिश्ते में थे. वे जंगलेश्वर मेन रोड स्थित राधा कृष्ण सोसायटी में एक ही मोहल्ले में रहते थे. ठाकुर ने सोमवार को सुबह करीब 10 बजे सुमिया को कॉल किया, लेकिन फोन कॉल सुमिया के भाई साकिर ने उठाया, दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.


इस दौरान साकिर ने ठाकुर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद साकिर और तीन अज्ञात व्यक्ति ठाकुर के घर गए और उसकी बेरहमी से पिटाई की. पड़ोसियों में से एक ने उसे घर में बेहोश पड़ा देखा और उसे राजकोट सिविल अस्पताल ले गया, जहां से उसे गंभीर चोटों और ब्रेन हेमरेज के कारण अहमदाबाद रेफर कर दिया गया. ठाकुर ने इलाज के दौरान बुधवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सुमिया को जब मिथुन ठाकुर की मौत की सूचना मिली, तो उसने भी आत्महत्या की कोशिश और अपनी कलाई काट ली. यह घटना उस समय सामने आई, जब सुमिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गौरतलब है कि सुमिया के माता-पिता का तलाक हो चुका है. उसकी मां एक निजी कंपनी में मजदूरी करती है. वहीं ठाकुर और उसके पिता बिपिन राजकोट में रहते थे और एक कारखाने में काम करते थे.

मामले में भक्तिनगर थाने के निरीक्षक एलएल चावड़ा ने कहा, ‘हमने पीड़ित के पिता की शिकायत दर्ज कर ली है और साकिर तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हाल ही में तेलंगाना के हैदराबद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां अशरीन सुल्ताना उर्फ पल्लवी ने दूसरे धर्म के नागराजू से शादी कर ली थी. इस शादी से नाराज अशरीन के भाई ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

Share:

Next Post

दूसरे दिन भी चला ननि का बुल्डोजर

Thu May 12 , 2022
जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी जबलपुर। मढ़ाताल गुरूद्वारा के समीप स्थित विवादित व जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मकान मालिक सहित इसमें रह रहे आठ किरायेदारों में हड़कंप मचा […]