छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के बड़कुही क्षेत्र के टेक मोहल्ले में एक महिला (Women) की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. मृतका ममता कठौते (45) अपने देवर (Brother-in-Law) जुंगी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) में रह रही थी. घटना के तीन दिन बाद जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी, तब उसकी ननद ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर पलंग पर महिला का सड़ा-गला शव मिला.
पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो वहां का दृश्य बेहद भयावह था. ममता के सिर को बुरी तरह कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान तक मुश्किल हो गई थी. गले में फंदा लगा था और शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं. हत्या की क्रूरता साफ झलक रही थी. ममता कठौते अपने देवर जुंगी और ननद के साथ बड़कुही के टेक मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह रही थी. उसके पति का निधन हो चुका था. एक बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा नागपुर में नौकरी करता है. पड़ोसियों के मुताबिक, ममता शांत स्वभाव की महिला थी और कम ही बाहर निकला करती थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले जुंगी ने छिंदवाड़ा में रहने वाली अपनी बहन को फोन कर बताया था कि ‘ममता बहुत अकड़ रही है.’ इसके बाद जब कई दिनों तक ममता दिखाई नहीं दी और कमरे से तेज गंध आने लगी, तो बहन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. साथ ही, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी घटनास्थल पर बुलवाई गई. टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए परासिया स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉ. तैय्यबा ने परीक्षण किया.
ममता के भाई संजय कठौते को सोमवार सुबह घटना की सूचना मिली. वे जब मौके पर पहुंचे तो बहन की हालत देखकर स्तब्ध रह गए. उन्होंने साफ कहा कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या है और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. परासिया चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी जुंगी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पी एम रिपोर्ट के बाद महिला की किन परिस्थितियों में हत्या हुई सामने आयेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved