देश राजनीति

बजट से खुले हैं निजीकरण के रास्ते: अधीर

कोलकाता। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों से उबरने के लिए संसद में पेश बजट 2021-22 को लेकर जो उम्मीद की जा रही सरकार वैसा बजट देने में असफल रही है और अत्यंत सामान्य बजट पेश कर सिर्फ निजीकरण को बढावा देने का काम किया गया है।

चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत सामान्य बजट है और इसमें कुछ भी खास नहीं है। बजट में सिर्फ निजीकरण को बढावा देने का रास्ता साफ हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बजट कोरोना काल में पेश किया जा रहा था, इसलिए उम्मीद थी कि इसमें बहुत कुछ नया होगा। इसमें यह भी उम्मीद थी कि गरीबों को नकदी सीधी उनके खाते में जाएगी, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ निजीकरण को बढ़ावा दे रही है और सरकार पूरे देश को बेचने की कोशिश में लगी हुई है। इस बजट में सरकारी उद्यमों को निजी हाथों सौंपने की पूरी व्यवस्था की गयी है।

Share:

Next Post

बजट में कोरोना से मुकाबले के साथ पूंजीगत परिव्यय को सर्वोच्च प्राथमिकता से बढ़ेगा रोजगारः सुशील मोदी

Tue Feb 2 , 2021
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए बजट में कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य प्रक्षेत्र और रोजगार सृजन के लिए पूंजीगत परिव्यय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि बजट में कोरोना से मुकाबले के लिए […]