भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Corona Curfew के बीच सागर पुलिस में थोकबंद तबादले

भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच प्रदेश भर में लॉकडाउन (Lockdown) (कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) है। जिलों का पुलिस बल दिन-रात कर्फ्यू (Curfew) में ड्यूटी कर रहा है। इस बीच सागर पुलिस (Sagar Police) में थोकबंद तबादले कर दिए गए हैं। सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह (Sagar Superintendent of Police Atul Singh) ने एक हफ्ते के भीतर करीब 70 से ज्यादा पुलिस (Police) कर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें से ज्यादा संख्या में वे हैं, जिन्हें उच्च पद पर प्रभार सौंपा गया है। खास बात यह है कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच थाना में पदस्थ पुलिस अमले को हटा दिया है। जिससे तबादला प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Sagar Superintendent of Police Office) से ने मार्च 2021 में उच्च पदों के प्रभार देने के आदेश के परिपाल में बड़ी संख्या में तबादला आदेश जारी किया है। उच्च पद पर प्रभार देने के लिए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच पुलिस कर्मियों को डिस्टर्ब किया जाता है। जबकि आमतौर पर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)  के बीच सामान्यत: थोकबंद तबादले नहीं होते हैं। अन्य जिलों में भी उच्च पदों पर प्रभार सौंपे गए हैं, लेकिन वहां कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) से पहले ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। जिन जिलों में उच्च पदों पर प्रभार देने के आदेश जानी नहीं हो पाए, वहां भी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की वजह से तबादले नहीं किए गए हैं। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच सागर पुलिस में किए गए थोकबंद तबादले से पुलिस मुख्यालय भी खफा है। क्योंकि इन दिनों पुलिस बल कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में लगा हुआ है।

Share:

Next Post

Railway ने अपने कर्मचारियों को नहीं माना Front line Worker

Sat May 22 , 2021
यूनियनों ने आपत्ति दर्ज कराई भोपाल। रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) ने इन दिनों आम लोगों के लिए प्राण वायु आक्सीजन (Oxygen) पहुंचाने में जुटे हैं तो दूसरी ओर आइसोलेशन कोच (Isolation Coach) तैयार कर लोगों को आइसोलेट (Isolate) करने में हर संभव मदद कर रहे हैं। इतना सब करने के बाद भी रेलवे (Railway) ने […]