img-fluid

महू हिंसा के आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर? इंदौर कलेक्टर बोले- ‘एक-दो दिनों में…’

  • March 11, 2025

    महू: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू (Mhow) में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना को लेकर पुलिस (Police) ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. इस बीच चर्चा चल रही है कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर (Bulldozer) चलेगा. अब इस पर इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) आशीष सिंह ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

    इस दावे को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर प्रक्रिया को लेकर फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया गया है. बता दें रविवार की रात भारतीय टीम की जीत के बाद इंदौर में निकल रहे जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी.

    पट्टी बाजार जामा मस्जिद इलाके में पथराव की घटना के बाद पूरे मुंह में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया. एडिशनल एसपी के मुताबिक, इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस वारदात के बाद कई आरोपी फरार हो गए हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है.


    इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव आगजनी और मारपीट कर महू में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकलवाया जा रहा है. एक-दो दिनों में आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो.

    कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महू में हुई घटना को लेकर कई करणों में से यह बात भी सामने आ रही है कि धार्मिक स्थल पर सुतली बम फेंका गया था. इसके बाद विवाद की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया.

    Share:

    गैस आधारित बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की बड़ी पहल

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्ली: देश में गैस आधारित संयंत्र बहुत कम प्लांट लोड फैक्टर (PLF) पर संचालित हो रहे हैं. विद्युत उत्पादन के लिए प्राकृतिक गैस की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) को ओपन जनरल लाइसेंस (OGL) श्रेणी के तहत रखा है, जिससे विद्युत संयंत्र अपनी आवश्यकताओं के अनुसार आपूर्तिकर्ताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved