क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

माफिया पप्पू अकील एवं शकील अहमद के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

जबलपुर।जिला प्रशासन द्वारा माफिया विरोधी अभियान (anti mafia campaign) के तहत बुधवार की सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए रद्दी चौकी गोहलपुर में संजीवनी अस्पताल के समीप हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील (History sheeter Pappu Aqeel) एवं शकील अहमद के अवैध निर्माणों को बुलडोजरों की सहायता से जमींदोज कर दिया गया।



कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से सुबह शुरू की गई इस कार्यवाही में दोपहर होने तक बिना अनुमति के करीब 11 हजार वर्गफुट जमीन पर बने गोदाम, दुकानों एवं रहवासी मकान को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम आधारताल नम:शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर,नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था।

एसडीएम आधारताल अरजरिया ने बताया कि खसरा नंबर 251 एवं 252 की करीब 11 हजार वर्गफुट भूमि में से 6 हजार वर्गफुट भूमि पर बिना अनुमति लिये कबाड़ का गोदाम एवं पांच हजार वर्गफुट भूमि पर शॉपिंग काम्पलेक्स एवं रिहायशी मकान बना लिया गया था। उन्होंने बताया कि भूमि का बाजार मूल्य करीब साढ़े दस करोड़ रुपये और निर्माण की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। एसडीएम आधारताल के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील एवं शकील अहमद हनुमानताल थाना के निगरानीशुदा बदमाश हैं। पप्पू अकील पर हत्या,हत्या का प्रयास,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,आर्म्स एक्ट,बलवा एवं मारपीट के 18 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। नगर निगम द्वारा पप्पू अकील एवं शकील अहमद को अवैध निर्माणों को हटाने कई बार नोटिस जारी किये गये थे।

Share:

Next Post

कपिल सिब्बल ने नेतृत्व पर उठाए सवाल, कहा कांग्रेस क्‍यों छोड़ रहे नेता, चिंता का विषय

Wed Sep 29 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Senior Congress leader Kapil Sibal) ने कहा कि नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना गंभीर चिंता का विषय है और पार्टी को मजबूत (strengthen the party) बनाने के लिए ठोस उपाय किए जाने की जरूरत है। इस मुद्दे पर पार्टी को चिंतन करने की जरूरत है और जितनी […]