व्‍यापार

देश में ही शुरू होगा Bullion Exchange, यहीं तय होंगी Gold की कीमत


सोना-चांदी में ट्रेड करने वालों को होगा फायदा
नई दिल्ली। भारत को सोने की चिडिय़ा कहा जाता रहा है, हर घर में आज भी सोना खरीदकर रखने की परंपरा है। देश में सोना-चांदी का बड़ा कारोबार भी है, फिर भी सोने की कीमत विदेशों से तय हो रही है। लेकिन अब यह परंपरा बदलने वाली है, जल्द ही देश में इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (bullion exchange) शुरू होगा। इससे देश और इसमें ट्रेड करने वालों को बड़ा फायदा होगा।
खबरों की मानें तो भारत में जल्द ही इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज शुरू होगा। यहां आप सोने व चांदी के स्पॉट ट्रेड कर सकेंगे। भारत में बुलियन एक्सचेंज खुलने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आने वाले वक्त में भारत अपने सोने की कीमत खुद तय करने का काम करेगा।
वर्तमान में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) द्वारा तय सोने के भाव के अनुसार भारत के सर्राफा बाजार में सोने (Gold Price) की कीमत तय करने का काम किया जाता है। यहां समझने वाली बात यह है कि बुलियन एक्सचेंज का सबसे बड़ा लाभ भारत को ये होगा कि आने वाले समय में सोने के दाम खुद ही देश में तय किये जा सकेंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सटोरियों के कारण भारत में बेवजह सोने के भाव ऊपर-नीचे होते नजर नहीं आएंगे।

अहमदाबाद में होगी एक्सचेंज की स्थापना –
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के पास गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में बुलियन एक्सचेंज (bullion exchange) की स्थापना होगी। बुलियन एक्सचेंज की स्थापना का जिम्मा इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) को दिया गया है। आईएफएससीए बुलियन एक्सचेंज के नियामक के रूप में भी काम करता भविष्य में दिखेगा।

अभी इस तरह तय होते है सोने के भाव –
जानकारों ने बताया कि वर्तमान समय में एलबीएमए रोजाना सोने (Gold Price) के भाव खोलता है। यही हमारे देश में सोने के भाव का आधार होता है। लंदन में जब सोने की कीमत खुलती है उस वक्त भारत में घडी पर 3.30 से 4 बजे रहे होते हैं। इसका असर यह होता है कि भारत के सर्राफा कारोबारी न्यूयार्क और जापान बुलियन एक्सचेंज के भाव पर नजर डालते हैं और भारत के लिए औसतन एक भाव खोल देते हैं। इसी के हिसाब से भारत में कारोबार आगे बढता है।

औंस में खुलते है भाव –
लंदन में जो भाव खुलता है वह प्रति औंस में होता है। इसकी कीमत डॉलर में तय होती है। एक औंस की बात करें तो यह 31.103 ग्राम के बराबर होता है।

Share:

Next Post

21वें दिन भी नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए भाव

Fri Oct 23 , 2020
नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की घटती कीमत से तेल उत्‍पादक देशों में बेचैनी का माहौल है। हालांकि, घरेलू बाजार पर इसका कोई असर अभी देखने को नहीं मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 21वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल […]