व्‍यापार

Gold-Silver Price Today : सराफा बाजार में तेजी, 400 रुपये महंगा हो गया सोना; खरीदने से पहले चेक कर लें रेट

नई दिल्ली: पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में मंगलवार को 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इस बढ़त के बाद गोल्ड का भाव 47,171 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज सोने की कीमतों में 400 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी वायदा (Silver Price Today) की कीमतों में 0.35 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इस बढ़त के बाद चांदी 63,801 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में की बात करें तो यहां 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. यहां गोल्ड का भाव 1,812.27 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर हो गया है. वहीं, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 24.03 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,003.89 डॉलर पर आ गया. आपको बता दें अमेरिकी डॉलर में नरमी की वजह से सोने की कीमतें सपाट स्तर पर रही हैं.


24 कैरेट गोल्ड का भाव : गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50790 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 48,720 रुपये, मुंबई में 47,490 रुपये और कोलकाता में 49640 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

3 सितंबर तक खरीद सकेंगे सस्ता सोना : सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है. 30 अगस्त से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की छठी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 Series VI) की बिक्री शुरू हो रही है. इसके लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. यह स्कीम सिर्फ पांच दिन के लिए (30 अगस्त से 3 सितंबर, 2021 तक) खुली है.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता : बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Share:

Next Post

करोड़ों में खेलने वाले Chris Gayle पहले करते थे ये काम, मां बेचती थी मूंगफली

Tue Aug 31 , 2021
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। अक्सर देखा जाता है कि क्रिस गेल अपना जीवन काफी शाही तरीके से जीना पसंद करते हैं। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज के पास महंगी-महंगी गाड़ियां हैं और करोड़ों रुपये का बंगला है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब […]