img-fluid

बुमराह भी इंसान है, भारतीय गेंदबाजों की दुर्गति पर पूछे सवाल तो रोहित शर्मा खिसियाए

December 08, 2024

नई दिल्ली: भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की बड़ी हार में भारतीय गेंदबाजों का फ्लॉप शो भी शामिल है. ऑस्ट्रलिया के सिर्फ 3 गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया वहीं भारत के गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके.पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के डे नाइट टेस्ट के दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह भी इंसान हैं.और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं.


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा. भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया. बुमराह ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिए. रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते. आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते. अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे.’

Share:

31000 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिलते ही CM मोहन यादव ने की कई घोषणाएं, उद्योगपतियों के खिले चेहरे

Sun Dec 8 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुई छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में 31,800 करोड़ के प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने नर्मदापुरम (Narmadapuram) को लेकर कहा है कि मोहासा-बाबई का औद्योगिक क्षेत्र कर्मशील मानव संसाधन औद्योगिक विकास में सहायक बनेगा. मोहासा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved