नई दिल्ली: भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की बड़ी हार में भारतीय गेंदबाजों का फ्लॉप शो भी शामिल है. ऑस्ट्रलिया के सिर्फ 3 गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया वहीं भारत के गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके.पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के डे नाइट टेस्ट के दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह भी इंसान हैं.और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा. भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया. बुमराह ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिए. रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते. आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते. अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved