इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर फिर हुआ बस हादसा, तीन की मौत करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल

  • हाईवे मार्ग का नवीन डामरीकरण के बाद बढ़ा हादसा का ग्राफ यात्री बोले ड्राइवर स्पीड से भगा रहा था बस

इंदौर। बड़वाह–इंदौर-इच्छापुर हाईवे को यूं ही नहीं किलर हाइवे कहा जाता है। यहां पल-पल पर मौत मंडराती देखी जा सकती है। इसी का मार्मिक दृश्य रविवार को बडवाह के नजदीक ग्राम बागफल व मनिहार के समीप देखने को मिला। जहां सवारियों से भरी शर्मा बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। घटना रविवार सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है, जिसमें तीन लोगों की मौत होने की खबर है। जिसमें 2 पुरुष व एक महिला शामिल है। हादसे में करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिसमें सात गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम बी एस कलेश व एसडीओपी विनोद दीक्षित भी घटनास्थल पहुंचे। बताया गया कि बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए/ 6548 इंदौर सरवटे बस स्टैंड से सुबह 9 बजे खंडवा के लिए रवाना हुई थी।जो करीब 11:30 बजे तक ग्राम बागफल व मनिहार के समीप लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण सड़क के नीचे जाकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना देखी तो उनकी रूह तक कांप उठी। कुछ ग्रामीण बस के पास गए और एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।


सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। यात्रियों ने बताया कि बस चालक लापरवाही पूर्वक वाहन को तेज गति से दौड़ा रहा था।एवं कंडक्टर द्वारा बार-बार बस चालक को धीमी गति से वाहन चलाने के लिए कहा जा रहा था किंतु वह अपनी मनमानी करता रहा और ओवरटेक करने में बस बेकाबू होकर पलट गई। घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। छुट्टी का दिन होने के कारण अस्पताल स्टाफ की कमी थी। डॉक्टर, स्टाफ नर्स, ड्रेसर कंपाउंडर को अस्पताल में बुलाया गया।घटना के लिए यात्रियों ने ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है।

कई यात्रियों का तो यह भी आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। घायलों का इलाज बड़वाह के शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं सात गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। इसमें से एक गंभीर घायल ऐसा भी है जिसका हाथ धड़ से अलग हो चुका है। वहीं एक अच्छी बात यह रही कि शासकीय अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए, कुछ निजी चिकित्सक एवं उनका स्टाफ इलाज के लिए पहुंचा।

Share:

Next Post

जब-जब हिंदू समाज पर आक्रमण हुआ तब-तब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुँह तोड़ जवाब दिया

Sun Jan 15 , 2023
महिदपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में महिदपुर नगर में विशाल शौर्य संचलन गोपाल मांगलिक परिसर से निकाला गया। शौर्य संचलन से पूर्व गोपाल मांगलिक परिसर में विशाल सभा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता नीरज दोनेरिया ने बताया गया कि जब जब हिंदू समाज के मान बिंदुओं पर आघात पहुंचाने का […]