विदेश

मैक्सिको में ईंधन से भरे टैंकर से टकराई बस, 18 जिंदा जले

नई दिल्ली। मैक्सिको में शनिवार को एक सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। यहां मॉन्टेरी शहर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर ईंधन से भरे टैंकर और बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और वे पूरी तरह से जल कर खाक हो गए।


पुलिस ने बताया कि शुरुआत में नौ लोगों के शवों को बरामद किया गया था। बाद में नौ अन्य लोगों के जले हुए शव बरामद हुए। अधिकारियों का कहना है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में टैंकर चालक सुरक्षित है। उसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। जांच में पता चला है कि बस हिडालगो से मॉन्टेरी शहर की ओर जा रही थी।

Share:

Next Post

चाइना में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को सरकार की एडवाइजरी जारी, जानिए

Sun Sep 11 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत सरकार (Indian government) ने चीन (China) जाकर मेडिकल की पढ़ाई (medical studies) करने वाले छात्रों को लेकर एक विस्तृत एडवाइजरी  (detailed advisory) जारी की है, जिसमें चीन जाकर मेडिकल की पढ़ाई (medical studies) करने वाले छात्रों को कई तरह की सलाह (advisory) दी गई हैं। बता दें कि इन कॉलेजों में हजारों […]